रैंप वॉक पर चलते चलते रोने लगीं सोनम कपूर, एक्ट्रेस का रोहित बल को ट्रिब्यूट देते हुए इमोशनल वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का एक इमोशनल मोमेंट कैमरे में कैप्चर हुआ है, जिसमें वह दिवंगत फैशन आइकन रोहित बल को श्रद्धांजलि देते हुए रोते हुए दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनम कपूर का इमोशनल वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए यह एक भावुक पल था, जब उन्होंने गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान दिवंगत फैशन आइकन रोहित बल को श्रद्धांजलि दी. ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में रैंप पर वॉक करती एक्ट्रेस के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए, जिसमें उन्हें दर्शकों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए रोते हुए देखा जा सकता है. इस कार्यक्रम के लिए, सोनम ने एक भारी अलंकृत लंबी आइवरी जैकेट के नीचे एक सफेद पोशाक पहनी थी. उन्होंने अपने बालों को बांधा और रेट्रो लुक के लिए लाल फूल लगाए. 

इस शो ने एक विशेष रनवे प्रस्तुति के साथ रोहित को श्रद्धांजलि दी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियां शामिल थीं. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, फैशन डिजाइनर जेजे वलाया, अभिनेता ईशा गुप्ता, अभिनेता राहुल देव और मुग्धा गोडसे ने भी कार्यक्रम में रैंप वॉक किया.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रोहित का 1 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली में 63 वर्ष की आयु में हृदय संबंधी समस्या से निधन हो गया. दिवंगत फैशन आइकन रोहित बल ने अपने करियर की शुरुआत अपने भाई राजीव बल के साथ 1986 में नई दिल्ली में ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से की थी और 1990 में अपना पहला स्वतंत्र कलेक्शन शुरू किया था. उनके निधन के बाद उनकी वसीयत को लेकर काफी विवाद हुआ. वसीयत उनके करीबी दोस्त और पूर्व मॉडल ललित तेहलान और रोहित के परिवार के बीच विवाद का विषय बन गई.

Advertisement

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी, जिन्हें निष्पादक नियुक्त किया गया है, ने कहा था कि वह चाहते हैं कि प्रक्रिया पारदर्शी हो और उन्हें यकीन है कि वसीयत में सभी लाभार्थियों का उल्लेख होगा. सुनील सेठी ने पहले आईएएनएस को बताया था कि रोहित बल (जिन्हें प्यार से गुड्डा कहा जाता है) की वसीयत को निष्पादित करना उनके लिए "आश्चर्यजनक" था. उन्होंने कहा, "भले ही हमारे बीच एक मजबूत रिश्ता था, लेकिन यह विषय हमारी बातचीत का हिस्सा कभी नहीं रहा. हालांकि, यह कहने के बाद, सही काम करने की जरूरत है. मैं अधिक जानकारी और दोनों पक्षों, ललित तेहलान और रोहित के परिवार के वकीलों से विवरण का इंतजार कर रहा हूं. आकलन के बाद हम उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे. ललित के वकील संपर्क में थे और दोनों ने वसीयत दिखाने में उत्सुकता दिखाई है - एक मेडिकल पारिवारिक आपात स्थिति ने इस मुलाकात में देरी की है. 

Advertisement

सुनील ने दावा किया है कि उन्होंने वसीयत का विवरण नहीं देखा है, लेकिन कुछ हिस्से उन्हें पढ़कर सुनाए गए हैं. अगले एक या दो दिनों में वे इसके गवाह बनेंगे. यह दोनों विरोधी पक्षों की मौजूदगी में किया जाएगा, साथ ही रोहित के कुछ करीबी दोस्तों और शुभचिंतकों की मौजूदगी में भी.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने जनता को बताई बजट की विशेषताएं