Sonali Phogat ने 'ल ला ली ला ला' सॉन्ग पर किया डांस, वीडियो देख फैन्स बोले- हीरोइनों को फेल कर दिया

बिग बॉस 14 से धूम मचा देने वाली सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इस वीडियो में सोनाली फोगाट ट्रेंडिंग सॉन्ग 'ल ला ली ला ला' पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनाली फोगाट का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 से धूम मचा देने वाली Sonali Phogat सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और उनके वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इस वीडियो में सोनाली फोगाट ट्रेंडिंग सॉन्ग 'ल ला ली ला ला' पर डांस कर रही हैं. इस गाने में उन्हें व्हाइट ड्रेस पहन रखी है और वह ट्रेंडिग सॉन्ग पर झूम रही हैं. सोनाली फोगाट का यह अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा है, 'क्या बात है, मैम आपने एक्ट्रेस लोगों को फेल कर दिया.' जबकि एक फैन ने गजब सोनाली जी लिखा है. वहीं एक ने इस परफॉर्मेंस को बहुत ही लवली बताया है. इस तरह सोनाली फोगाट हमेशा की तरह फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

एक्ट्रेस सोनाली फोगाट ने टीवी शो 'अम्मा' में नवाब शाह की वाइफ का किरदार निभाया था. वह हरियाणवी सॉन्ग 'बंदूक आली जाटणी' में भी दिख चुकी हैं. सोनाली वेब सीरीज 'द स्‍टोरी ऑफ बदमाशगढ़' में भी काम कर चुकी हैं. सोनाली बीजेपी नेता भी हैं और कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में आ चुकी हैं. लेकिन उनको जबरदस्त लोकप्रियता बिग बॉस 14 से मिली. इस सीजन में वह दबंग अंदाज में घर में आई थीं. जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के साथ उनकी काफी कहा-सुनी भी हुई थी. लेकिन शो ने उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा किया था. यही नहीं, अली गोनी के साथ उनकी केमेस्ट्री भी काफी कमाल की थी. 

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, इब्राहिम अली खान ने खेला फुटबॉल मैच

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi In Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में दिखी ये खास तस्वीर | Lalu Yadav । Tejashwi Yadav