अपने समय में लाखों फैन्स के दिलों पर राज करने वालीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. कैंसर को मात देकर ग्लैमर की दुनिया में वापसी करने वालीं एक्ट्रेस ने अपने बेटे रणवीर को उनके 16वें जन्मदिन पर खास अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर विश किया है. इस वीडियो को सोनाली ने कई फोटो की स्लाइड्स को जोड़कर बनाया है. पहली फोटो वीडियो की सबसे खास है, जो रणवीर के जन्म के समय की है. इसमें सोनाली उन्हें गोद में लिए नजर आ रही हैं.
सोनाली की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों के साथ फैन्स भी रणवीर को बर्थडे विश कर रहे हैं. 'Boy turned man' कैप्शन के साथ सोनाली ने 'sweet16' हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. इस पोस्ट पर जोया अख्तर, श्वेता बच्चन, ट्विंकल खन्ना और नीतू सिंह जैसे सितारों ने भी रणवीर को बर्थडे विश किया है. पोस्ट को अब तक 71 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आप रणवीर की मां नहीं बल्कि उनकी बहन लग रही हैं'.
सोनाली बेंद्रे के अलावा उनके पति और डायरेक्टर/प्रोड्यूसर गोल्डी बहल ने भी रणवीर को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया है. गोल्डी बहल ने अपनी पोस्ट में कुछ फोटो को शेयर किया है, जिसमें वे रणवीर को शेविंग कराते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'आज का दिन तुम्हारा दिन है. आज तुम 16 साल के हो गए हो. ये फोटोज मुझे बता रही हैं कि तुम किस तेजी से बड़े हुए हो'. गोल्डी बहल के भी पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.