सोनाली बेंद्रे ने जयदीप अहलावत के साथ 'हम्मा हम्मा' सॉन्ग पर किया डांस, मस्तीभरा Video हुआ वायरल

हमेशा सीरियस रोल करने वाले जयदीप बॉलीवुड एक्टर सोनाली बेंद्रे के साथ फेमस सॉन्ग 'हम्मा हम्मा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

साल 2020 में अमेजॉन प्राइम पर आई वेब सीरीज पाताल लोक में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. हमेशा सीरियस रोल करने वाले जयदीप बॉलीवुड एक्टर सोनाली बेंद्रे के साथ फेमस सॉन्ग 'हम्मा हम्मा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का मस्ती भरा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक्टर पार्टी में जमकर ठुमके लगा रहे हैं. 

बॉलीवुड की कोई भी पार्टी हो उसमें म्यूजिक, मस्ती, डांस धमाल सब कुछ भरपूर देखा जाता है. कुछ इसी तरह से एक पार्टी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. जिसमें वेब सीरीज पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत बॉलीवुड की मशहूर और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों 'हम्मा हम्मा' गाने पर थिरक रहे हैं और उनके डांस को देख वहां मौजूद लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं. अब तक हजारों लोग उनके वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

जयदीप अहलावत के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर में छोटा सा किरदार निभाया था. लेकिन इसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया. इसके बाद वह गब्बर इज बैक, रईस, राजी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू 2020 में अमेजॉन प्राइम पर आई वेब सीरीज पाताल लोक रही. जिसमें उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था. इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar News: Samastipur में Mob Lynching, लूटपाटकर भाग रहे 2 बदमाशों की पीटकर हत्या | BREAKING NEWS