सोनाली बेंद्रे का टूटा हाथ, एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा तो बोलीं - गिर गई...

वर्कफ्रंट पर बात करें तो 50 साल की सोनाली अब अपना पॉडकास्ट होस्ट करने की तैयारी कर रही हैं. The Happy Pawdcast नाम से इस पॉडकास्ट में पेट पेरेंटिंग और एनिमल केयर की बात होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाली बेंद्रे का टूटा हाथ
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हाल में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. यहां फैन्स उन्हें देखकर हैरान थे क्योंकि उन्होंने हाथ को एक स्लिंग से सपोर्ट दिया हुआ था. ये तो तब इस्तेमाल किया जाता है जब हाथ में फ्रैक्चर होता है. फैन्स को इसी बात की चिंता थी और असल में हुआ भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल सोनाली का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. एक्ट्रेस ने पैपराजी के पोज करते हुए कहा, टूट गया हाथ. गिर गई तो टूट गया.

फैन्स ने कहा गेटवेल सून

सोनाली का हाथ टूटने की खबर मिलने पर फैन्स ने भी अपनी तरफ से चिंता जाहिर की. एक ने लिखा, जल्दी ठीक हो जाइए. हम आपसे बेहद प्यार करते हैं. एक ने लिखा, अरे क्या हुआ...जल्दी से ठीक हो जाओ. एक ने लिखा, सोनाली आपको क्या हुआ. 

वर्कफ्रंट पर बात करें तो 50 साल की सोनाली अब अपना पॉडकास्ट होस्ट करने की तैयारी कर रही हैं. The Happy Pawdcast नाम से इस पॉडकास्ट में पेट पेरेंटिंग और एनिमल केयर की बात होगी. ये पॉडकास्ट 28 मार्च से शुरू होगा और इसे आप यूट्यूब पर देख सकेंगे. इसके अलावा सोनाली The Broken News 2 में नजर आई थीं. बड़े पर्दे की बात करें तो उन्हें हाल में बी हैप्पी में देखा गया. इस फिल्म में वो एक कैमियो अपीयरेंस में थीं. इसके अलावा छोटे पर्दे पर साल 2023 में वो डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर-3 जज करती नजर आई थीं. इस शो में सोनाली को काफी पसंद किया गया. बतौर जज उनकी गाइडेंस और कमेंट्स कंटेस्टेंट्स के बीच

Featured Video Of The Day
दिवाली-छठ के लिए रेलवे का 'महाप्लान', चलेंगी इतनी ट्रेनें | Indian Railway | NDTV India