ओम राउत की फिल्म आदिपुरूष में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन के साथ एक और खूबसूरत अभिनेत्री की एंट्री हो गई है. वह हैं एक्ट्रेस सोनल चौहान. वह फिल्म की कास्ट में में शामिल हो चुकी हैं और इसकी घोषणा भी हो गई है. इस माइथोलॉजिक फिल्म में सोनल चौहान खास रोल में हैं. यह फिल्म एक बार फिर रामायण की कहानी को लोगों के समक्ष पेश करेगा. सोनल चौहान इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं. वह लंबे समय बाद फिल्म में बड़े स्टार कास्ट के साथ दिखेंगी.
इस बारे में सोनल चौहान ने कहा कि फिल्म में लिए खास है और इसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं फिल्म आदिपुरूष का हिस्सा हूं, यह मेरे लिए खुशी की बात है. मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं यह फिल्म उससे बहुत ही अलग है. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस मैग्नम ओपस अदिपुरुष को जरूर एंजॉय करेंगे. यह सोनल का पहला माइथोलॉजिकल प्रोजेक्ट है. वह कहती हैं कि इस तरह की भूमिका में बड़े पर्दे पर अपने टैलेंट को शाइन करते हुए देखना बहुत रोमांचक होगा.
ओम राऊत द्वारा निर्देशित आदिपुरूष हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी. निर्देशक ओम ने फ़िल्म तन्हजी: अंगसंग वॉरियर से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. आदिपुरूष के अलावा सोनल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ द घोस्ट में नज़र आएंगी. आपको बता दें कि सोनल ने इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडीज को रिप्लेस किया है. इस हाई ऑक्टन एंटरटेनर फिल्म को प्रवीण सत्तरू डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें: मुंबई एयरपोर्ट पर काले कपड़ों में नजर आए अभिनेता अनिल कपूर