अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की फिल्म ‘द घोस्ट (The Ghost)' की अनाउंसमेंट होते ही लोगों में इस फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से यह खबरें थी कि जैकलीन फर्नाडिस इस फिल्म में बतौर लीड नजर आएंगी, लेकिन हम आप को बता दें कि जैकलीन नहीं बल्कि सोनल चौहान इस फिल्म में नागार्जुन के अपोजिट देखी जाएंगी. सोनल चौहान के फैंस यह जानकर बहुत खुश हैं कि वे जल्द ही अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे.
नागार्जुन के अपोजिट नजर आएंगी सोनल चौहान
सूत्रों की मानें तो मेकर्स का कहना है कि ‘द घोस्ट' में नागार्जुन के अपोजिट सोनल (Sonal Chauhan) एकदम सटीक बैठती हैं. उन्हें लगता है कि सोनल और नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की जोड़ी बहुत ही जबरदस्त होगी, इसलिए उन्होंने इस किरदार के लिए सोनल चौहान को चुना है. इस फिल्म में निश्चित रूप से दोनों में एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. जब से यह खबर सामने आई है, फैंस सिल्वर स्क्रीन पर इस जोड़ी की देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
2008 में ‘जन्नत' में नजर आई थीं सोनल
गौरतलब है कि सोनल चौहान (Sonal Chauhan) एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें कुछ फिल्मों में शानदार अभिनय करते हुए देखा जा चुका है. सोनल चौहान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 की फिल्म ‘जन्नत (Jannat)' से की थी. इसमें उनके अपोजिट इमरान हाश्मी नजर आए थे. इसके बाद सोनल को तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा की फिल्मों में भी देखा गया, जहां लोगों ने उनके काम को खूब पसंद किया.
ये भी देखें: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा कैजुअल लुक में आए नजर, जिम के बाहरस्पॉट हुए सूरज पंचोली