सोशल मीडिया पर मशहूर सेलेब्स के नए साल के जश्न की तस्वीरें और वीडियो छाए रहे. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ परिवार के साथ समय बिताने से लेकर वरुण धवन, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के घर पर पार्टी करने तक फैन्स को टॉप स्टार्स के जश्न की झलक देखने को मिली. सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल के साथ छुट्टियां मना रही हैं और कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. उन्होंने अपने सभी फैन्स को नए साल की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया. हालांकि इस वीडियो पर लोगों की तीखे रिएक्शन भी आए.
सोनाक्षी सिन्हा को उनके नए साल के पोस्ट पर किया गया ट्रोल
सोनाक्षी सिन्हा के वीडियो में जो फिलहाल मनोरंजन की खबरों में छा गया है, हम देखते हैं कि एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाते हुए आधी रात को अपने पति जहीर इकबाल को गले लगाती हैं. जहीर इकबाल उनके सिर पर प्यार से किस करते हैं. बैकग्राउंड में पटाखे फोड़ने की आवाज आ रही है. सब कुछ जगमगा रहा है लेकिन नेटिजन्स बहुत खुश नहीं हैं और उन्होंने एक्ट्रेस को 'पाखंडी' करार दिया है.
नेटिजन्स ने दिवाली के दौरान सोनाक्षी सिन्हा की एक पुरानी पोस्ट ढूंढ निकाली है, जिसमें पटाखों के इस्तेमाल से एयर पॉल्यूशन की बात की गई थी. सोनाक्षी सिन्हा ने दिवाली और नए साल से की गई दोनों पोस्ट के स्क्रीनशॉट Reddit पर शेयर किए गए हैं और नेटिजन्स 'पाखंड' के बारे में बात कर रहे हैं.
पोस्ट पर एक कमेंट में लिखा था, "पाखंड हो रही है जी बड़ी भयंकर." एक कमेंट में लिखा था, "लगभग सभी सेलेब्स दिवाली के दौरान एयर पॉल्यूशन को संभाल नहीं पाते हैं लेकिन नए साल पर वे आतिशबाजी खूब इंजॉय करते हैं."
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जून 2024 में शादी के बंधन में बंध गए. शादी करने से पहले उन्होंने लगभग सात साल तक डेट किया. नए साल के जश्न के लिए वे ऑस्ट्रेलिया चले गए. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया फिलहाल उनकी वेकेशन फोटोज से भरा है. ग्रेट बैरियर रीफ में डाइविंग से लेकर स्काई डाइविंग तक वे ऑस्ट्रेलिया में अपने वेकेशन को फुल इंजॉय कर रहे हैं.