ठंड से कांप रही थीं सोनाक्षी सिन्हा, सिर पर बांधा हुआ था मफलर, जहीर इकबाल ने वीडियो बनाकर ऐसे उड़ाया मजाक

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जहीर सोना को उनके लुक के लिए ट्रोल करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जहीर और सोनाक्षी का प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी की फाइव मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए काफी इंजॉय कर रहे हैं. यह कपल फ्लोरेंस में अपनी वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने इसे अपना "चौथा हनीमून" कहा है. अपने मजेदार वीडियो के लिए मशहूर सोनाक्षी और जहीर ने इस बार भी कुछ अलग नहीं किया. इस कपल ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर की है जिसमें दबंग एक्ट्रेस को सर्दियों के मौसम में अपने बेस्ट लुक में देखा जा सकता है. सोनाक्षी की सर्दियों वाला लुक जहीर को गुदगुदाती है और वे दोनों एक-दूसरे से मजेदार बातें करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, "एक तो ठंडी... और फिर ये आदमी. फ्लोरेंस से सिली पोस्टकार्ड...मजा लें!" 

सोनाक्षी और जहीर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई दिए. सोनाक्षी ने जहीर को मजेदार तरीके से कपिल शर्मा से मिलवाया. ट्रेलर में सोनाक्षी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "भैया, मेरे सैयां (पति) से मिलो." सोनाक्षी ने चुटकी लेते हुए कहा, "अगर कोई शादी करना चाहता है, तो प्लीज कपिल भैया कहना शुरू कर दें." दरअसल सोनाक्षी जब अपनी हीरामंडी कोस्टार्स के साथ इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स शो के एक एपिसोड में दिखाई दी थीं तब कपिल ने सोनाक्षी को आलिया (भट्ट) और कियारा (आडवाणी) की शादी का जिक्र कर चिढ़ाया, तो सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "तुम मेरे घाव पर नमक छिड़क रहे हो." 

लेटेस्ट एपिसोड में सोनाक्षी और जहीर के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी हैं. यह पहली बार है जब सिन्हा परिवार जहीर इकबाल के साथ नेशनल टेलीविजन पर दिखाई दिया. अपने दोस्त धर्मेंद्र की सलाह को याद करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "उन्होंने मुझे एक समय में वन वुमैन मैन बनने की सलाह दी थी." 

यह पूछे जाने पर कि क्या शत्रुघ्न सिन्हा ने कभी झगड़े के बाद अपनी पत्नी से "सॉरी" कहा है, पूनम सिन्हा कहती हैं, "सॉरी और वह! वह दिन आएगा!" शत्रुघ्न सिन्हा खुद को 'भोला भला, शरीफ़ आदमी' भी बताते हैं. 

Featured Video Of The Day
Flash Floods: आफत की बारिश से Rajasthan, Gujarat, Mumbai में सब कुछ डूबा, कब मिलेगी जलजले से राहत