शादी ना होने से परेशान हैं सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा के शो पर छलका दर्द, बोलीं - जले पर नमक छिड़क रहा है

हीरामंडी के प्रमोशन को पहुंची सोनाक्षी सिन्हा ने कपिल शर्मा के शो पर बयां किया दर्द, शादी ना होने से हैं परेशान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा का छलका दर्द
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड में हीरामंडी की पूरी कास्ट आने वाली है. इस एपिसोड में आपको खूब धमाके और मस्ती देखने को मिलने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि कीकू शारदा बनेंगे चंद्रमुखी और कृष्णा अभिषेक बनेंगे चुन्नी बाबू. अब अगर ये दोनों मैदान में हों तो आगे का तो आप समझ ही सकते हैं. कपिल के साथ बैठी मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, सोनाक्षी सिन्हा सभी हंसते हंसते लोटपोट हो गईं. इस एपिसोड में हीरामंडी की पूरी कास्ट ने शूटिंग के अलावा और भी कई दिलचस्प बातें कीं. बातों बातों में कपिल ने सोनाक्षी सिन्हा को शादी के नाम पर छेड़ा तो सोना का दर्द भी निकल कर सामने आ गया.

सोनाक्षी का छलका दर्द

कपिल शर्मा ने सोनाक्षी को छेड़ते हुए कहा, आलिया ने कर ली है...कियारा ने भी शादी कर ली है. तुम कब कर रही हो. इस पर सोनाक्षी कहती है, जले पर नमक छिड़क रहा है वो, जानता है कि मुझे कितने जोर से शादी करनी है. इस पर सभी हंसने लगते हैं. सोनाक्षी की इस बात से साफ लग रहा है कि वो शादी करने की पूरी तरह तैयार हैं लेकिन शायद किसी अड़चन की वजह से बात अभी तक बन नहीं पा रही है.

बता दें कि लंबे समय से सोनाक्षी सिन्हा का नाम एक्टर जहीर इकबाल के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई मौकों पर एक साथ पार्टी करते देखा गया है. इन्होंने साथ में 'डबल एक्सेल' नाम की एक फिल्म भी की है. जहीर को बॉलीवुड में सलमान खान ने ही लॉन्च किया था.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India