बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बेहद ही खास तरीके से अपने पिता को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. इस खास मौके पर सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने "हैप्पी बर्थडे" स्टिकर लगाया है और उन्हें "किंग खामोश" बताया है. शत्रुघ्न ने 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी. इस जोड़े के तीन बच्चे सोनाक्षी, लव और कुश सिन्हा हैं. 'जवाब हम देंगे' और 'युद्ध' जैसी फिल्मों में अभिनेता के साथ काम करने वाले बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की.
जैकी उसमें शत्रुघ्न सिन्हा को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए नजर आए. शत्रुघ्न ने देव आनंद की फिल्म प्रेम पुजारी में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाकर अपने अभिनय की शुरुआत की थी. बाद में वे प्यार ही प्यार, बनफूल, मनमोहन देसाई की रामपुर का लक्ष्मण, भाई हो तो ऐसा में खलनायक की भूमिका में नजर आए. उन्हें 1973 में फिल्म 'सबक' में उनकी पत्नी पूनम के साथ कास्ट किया गया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ रास्ते का पत्थर, यार मेरी जिंदगी, शान और काला पत्थर जैसी फिल्मों में काम किया.
इसके बाद उन्हें कालीचरण, बॉम्बे टू गोवा”, नसीब, दोस्ताना, अब क्या होगा, यारों का यार, दिल्लगी, विश्वनाथ, मुकाबला और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें पिछली बार 2018 में 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में देखा गया था. इस फिल्म में वह जज सुनील सिन्हा की भूमिका में दिखाई दिए थे.
वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी की बात करें तो वह फिलहाल अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं. वह जल्द ही थ्रिलर मूवी 'निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस' में दिखाई देंगी. इसमें अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
बता दें कि यह सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है. 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' का निर्माण निकी, विक्की भगनानी फिल्म्स क्रेटोस एंटरटेनमेंट के निकी, विक्की भगनानी और अंकुर टकरानी, निकिता पाई फिल्म्स की किंजल घोने और दिनेश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है.