Sonakshi Sinha Wedding Update: सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर नया अपडेट, बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग इस दिन करेंगी कोर्ट मैरिज 

Sonakshi Sinha Wedding Update: हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी से जुड़ा नया अपडेट सामने आय़ा है, जिसमें उनकी कोर्ट मैरिज के बारे में अपडेट मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sonakshi Sinha Wedding Update: सोनाक्षी सिन्हा करेंगी कोर्ट मैरिज
नई दिल्ली:

Sonakshi Sinha Wedding Update: सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बताया जा रहा था कि वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को इंटीमेट वेडिंग करने वाली हैं. वहीं उनकी शादी से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है कि वह कोर्ट मैरिज करने वाली हैं, जिसकी डेट 23 जून है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की ओर से खास लोगों को इन्विटेशन भेजा जा रहा है. इस खबर के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि यह जश्न कैसा होने वाला है. 

आईदीवा से हुई बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, "सबसे पहले, इसका किसी से लेना देना नहीं है.  दूसरा, यह मेरी पसंद है, इसलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना परेशान क्यों हैं. लोग मुझसे मेरे माता-पिता से ज़्यादा मेरी शादी के बारे में पूछ रहे हैं, इसलिए मुझे यह बहुत मज़ेदार लगता है. अब, मैं बस इसकी आदी हो गई हूं. यह मुझे परेशान नहीं करता. लोग जानना चाहते हैं. हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?"

इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शादी के लिए ड्रेस कोड फॉर्मल और फेस्टिव होगा और सेलिब्रेशन मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन-एट द टॉप रेस्टोरेंट में होगा. बताया जाता है कि यह कपल एक साल से साथ रह रहा है. सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सलमान खान प्रोडक्शंस के साथ सिनेमा में अपना सफर शुरू किया था. सोनाक्षी ने सलमान खान की 2010 में आई 'दबंग' से डेब्यू किया. यह फिल्म सुपरहिट रही और एक्ट्रेस के तौर पर उनका करियर चल पड़ा. वहीं, जहीर ने 2019 में आई फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया. जबकि कहा जा रहा है कि इन दोनों की लव स्टोरी सलमान खान की पार्टी से शुरू हुई थी. सलमान ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने दोनों को बुलाया था. पार्टी में सोनाक्षी और जहीर के बीच दोस्ती शुरू हो गई और वक्त के साथ यह दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया. जहीर और सोनाक्षी एक साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी थी.

Advertisement

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ पर Mukhtar Abbas Naqvi का राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण, सुनिए क्या बोले?