हनीमून राउंड 2 पर हैं सोनाक्षी सिन्हा, शेयर की वेकेशन की जगह लेकिन कर रही हैं पति जहीर इकबाल का इंतजार

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल के साथ दूसरे हनीमून पर हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sonakshi Sinha Photo: सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की सेकंड हनीमून की फोटो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, जिन्होंने 23 जून को कोर्ट मैरिज की थी. वह अपने दूसरे हनीमून पर हैं. इसके लिए उन्होंने फिलिपींस चुना है, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. लेकिन फोटो के साथ उन्होंने एक अपडेट शेयर किया है कि वह पति जहीर इकबाल का इंतजार कर रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस ने एक रिजॉर्ट के इनहाउस पूल के साथ पेड़ पोधों से भरपूर एक खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है. हालांकि एक्ट्रेस फोटो में नजर नहीं आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है. 

फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, अब बस जहीर इकबाल का इंतजार कर रही हूं क्योंकि हमें अलग अलग फ्लाइट लेनी पड़ी है. इसके साथ एक्ट्रेस ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है. 

गौरतलब है कि सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद  सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में 23 जून को शादी की थी. इस दौरान कपल की फैमिली मौजूद थी. जबकि शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें बॉलीवु़ड के दिग्गज सितारे शामिल हुए थे. 

Advertisement
Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ने बड़े मियां छोटे मियां, डबल एक्सएल, बड़े मियां छोटे मियां, राउडी राठौड़, दबंग 3 जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस की ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर नई फिल्म ककूड़ा रिलीज हुई है, जो कि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. एक्ट्रेस के अलावा रितेश देशमुख और साकिब सलीम अहम किरदार में हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
DRDO Surya Weapon: लेजर हथियारों की दुनिया में भारत का बजेगा डंका, आ रहा है 'सूर्या'