सोनाक्षी सिन्हा ने आखिरकार बता ही दी जहीर इकबाल की असलियत, ऐसा नहीं होता तो कभी नहीं...

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर जहीर इकबाल में उन्होंने ऐसा क्या देखा कि उन्हें लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया असल में कैसे हैं जहीर
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के मौजूदा 'हिट' कपल हैं. नए नए शादीशुदा हुए इस कपल ने अपने प्यार, ट्रिप्स, कई हनीमून और बहुत कुछ के साथ शहर में धूम मचाई हुई है. असल में वे इंटरनेट पर रिश्तों का ग्रीन फ्लैग बन चुके हैं. इस सारी चर्चा के बीच कपल ने बताया कि उन्हें क्या एक साथ रखता है. उन दोनों ने एक दूसरे में क्या पाया है. ब्राइड्स टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा किया कि जहीर इकबाल की तरफ उन्हें अट्रैक्ट करने वाले गुण बिल्कुल वही थे जो धरती पर इंसानों के इस समुद्र में एक पार्टनर की तलाश करते समय उनकी चेकलिस्ट में थे.

हीरमंडी एक्ट्रेस ने कहा, "वह बहुत उदार और रिस्पेक्टफुल हैं. वे गुण जो मैं अपने पार्टनर में चाहती थी. आज की दुनिया में किसी ऐसे इंसान को ढूंढना मुश्किल है जो अपनी फीलिंग्स के बारे में खुलकर और साफ तौर से बता सके." यह सोनाक्षी के रिश्ते के एक विजन पर रोशनी डालता है. वह एक साथी से जो चाहती थी वह मटीरियलिस्टिक प्रॉपर्टी से परे एक अच्छी परवरिश में छिपा था. एक पुरुष के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का श्रेय माताओं और बहनों जैसी मजबूत महिलाओं को भी दिया जा सकता है, जो लड़कों को बस चीजों को महसूस करने, स्वीकार करने, और गले लगाने के लिए सामान्य बनाती हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ जहीर इकबाल ने सोनाक्षी और उनके रिश्ते के पीछे के रहस्य का खुलासा करते हुए कहा कि इसका क्रेडिट दोनों को ही दिया जा सकता है. जहीर ने इस मामले पर कहा, "हमारा रिश्ता उस दिन से ही साफ था जब हम मिले थे. यह ट्रिप्स के लिए हमारा प्यार था, किसी भी चीज से ज़्यादा और हम दोनों असल में सरल लोग हैं. वेल सेटल्ड बैग्राउंड से आने के बावजूद हम एक ही चीज पर यकीन करते हैं कि जिंदगी में बस एक चीज मायने रखती है और वो है खुशी." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Congress ने लॉन्च की दूसरी गारंटी, हेल्थ योजना का एलान | Breaking News