सोनाक्षी सिन्हा ने बताया ससुराल और मायके में क्या फर्क महसूस करती हैं वो, बोलीं - मायके में मुझे बहुत लाड़-प्यार मिला...

सोनाक्षी सिन्हा से यूट्यूब लाइव के दौरान एक फैन ने पूछा कि उन्हें अपने घर और ससुराल वालों के घर में क्या अंतर महसूस होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी ने बताया कैसे रहते हैं ससुरालवाले
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने फैन्स को कई बेहतरीन कपल गोल्स दे रहे हैं और हाल ही में सोनाक्षी ने अपने माता-पिता और ससुराल वालों के साथ रहने के बीच के फर्क के बारे में खुलकर बात की. सोनाक्षी के मुताबिक उनके ससुराल वाले उन्हें कम्फर्टेबल महसूस कराने के लिए हर कोशिश करते हैं. सोनाक्षी और जहीर हाल ही में YouTube पर लाइव हुए इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की बेटी सोनाक्षी से एक फैन ने पूछा कि उन्हें अपने घर और ससुराल वालों के घर में क्या अंतर महसूस होता है.

सोनाक्षी ने कहा, "एक बेटी के तौर पर मुझे अपने घर में बहुत लाड़-प्यार मिला. लेकिन मेरे ससुराल वालों ने मुझे बेटी से बढ़कर माना. मुझे लगता है कि मैं वाकई खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे ससुराल वाले मिले. क्योंकि वो जिम्मेदारी भी है कि किसी और की बेटी हमारे घर पे आई है. इसलिए वो हर बार एक कदम आगे बढ़कर मुझे ऐसा महसूस कराते हैं कि मैं हमेशा से यहीं रही हूं और इसी घर में पैदा हुई हूं और इसी घर की बेटी हूं."

इस पर जहीर ने कहा, "भगवान का शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ!" सोनाक्षी ने हंसते हुए जहीर से कहा कि वो हर बात पर लॉजिक ना लगाएं.

बता दें कि सोनाक्षी ने पिछले साल (2024) जून में एक्टर जहीर इकबाल से शादी करके अपने रिश्ते को ऑफीशियल बना दिया. 23 जून को शादी करने से पहले उन्होंने सात साल तक डेट किया. करीबी दोस्तों के बीच शादी के बाद उन्होंने बाद में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक पार्टी रखी थी.

Featured Video Of The Day
Weather Update: भारत में कुदरत का कहर! उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बाढ़-लैंडस्लाइड से तबाही