सोनाक्षी सिन्हा क्यों बेच रही हैं अपना पहला फ्लैट? सामने आई असली वजह

सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों से अपना फ्लैट बेचने की खबर के चलते सुर्खियों में थीं. अब वजह सामने आई है कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपना स्पेशल अपार्टमेंट क्यों बेच रही हैं सोनाक्षी ?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपना पहला घर बेचने की घबर के साथ सुर्खियों में आईं. सोनाक्षी का यह फैसला चर्चा का विषय बन गया. हर किसी के दिमाग में यही सवाल था कि आखिर सोनाक्षी अपना घर बेच क्यों रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस घर की सोनाक्षी की लव स्टोरी में एक खास अहमियत थी. क्योंकि यही वो जगह थी जहां उनकी प्रेम कहानी अंजाम तक पहुंची और दोनों ने शादी की. बस यही एक बात थी तो सोना और जहीर के फैन्स को परेशान कर 
रही थीं. हालांकि अब एक्ट्रेस के इस फैसले के पीछे की असल वजह सामने आई है. 

क्यों बेच रही हैं अपना स्पेशल अपार्टमेंट ?

यह अपार्टमेंट बांद्रा वेस्ट की प्राइम लोकेशन पर है जो कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए एक फेवरेट लोकेशन है. शुरुआत में रिपोर्टों में दावा किया गया कि सोनाक्षी ने उसी बिल्डिंग में एक और मंजिल पर एक नया अपार्टमेंट खरीदा है जहां शादी हुई थी. हालांकि अब एक सोर्स ने सेल के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी ने कथित तौर पर उस बिल्डिंग में एक बड़ा फ्लैट खरीद लिया है जिसे जहीर इकबाल डेवलव कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के साथ इस नए घर में रहने का फैसला किया है. यही वजह है कि वह अपना फ्लैट बेच रही हैं. इसके पीछे की उनकी ये खास वजह है जिसके चलते उन्होंने उस घर को बाय कहने का फैसला किया जिससे कि वह इमोशनली भी जुड़ी हैं.

एक्ट्रेस ने पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) की वजह से ही मैं अपना खुद का घर खरीदना चाहती थी. यह बैंडस्टैंड में एक 1 BHK अपार्टमेंट है. उनके लिए यह उनके महल जैसा है." बता दें कि जहीर इकबाल रियल एस्टेट डेवलपमेंट में भी शामिल हैं एक ऐसा तथ्य जो अब तक कम चर्चा में रहा है. कपल के नए घर में एक खास अपग्रेड होने की उम्मीद है जो उनके फ्यूचर के लिए उनके विजन को दिखाता है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025: प्रचार का आखिरी दिन! अमित शाह को मखाना माला, Yogi पर फूल