'तेरे मम्मी पापा पहले...', तलाक के कमेंट पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, यूजर को दिया करारा जवाब

सोनाक्षी ने बीते साल एक्टर जहीर इकबाल से शादी की, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. लेकिन इसका सोनाक्षी पर कोई असर नहीं पड़ा. सोनाक्षी बिंदास होकर ट्रोल्स को जवाब देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर को दिया जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने बिंदास अंदाज और खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं. वह मुखर होकर अपनी बातों को रखती हैं और स्वभाव से एकदम निडर हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल एक्टर जहीर इकबाल से शादी की, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. लेकिन इसका सोनाक्षी पर कोई असर नहीं पड़ा. सोनाक्षी बिंदास होकर ट्रोल्स को जवाब देती हैं और अपनी दुनिया में मस्त रहती हैं. जहीर और सोनाक्षी अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पर जब एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की तो सोनाक्षी ने ट्रोलर्स को खामोश कर दिया.

शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने ट्रोलर को ऐसा करारा जवाब दिया कि अब लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं. एक यूजर ने सोनाक्षी और जहीर के तलाक को लेकर कमेंट किया. यूजर ने लिखा, कि ‘तुम्हारा तलाक भी जल्द ही होगा'. तलाक का नाम सुनकर ही सोनाक्षी भड़क गई और इस ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.

सोनाक्षी ने दिया करारा जवाब

सोनाक्षी ने ट्रोलर्स के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रोमिस'. सोनाक्षी के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं. वहीं सोनाक्षी और जहीर के फैंस उनके समर्थन मे उतर आए हैं. फैंस उनकी जोड़ी को परफेक्ट बता रहे हैं.

पिछले साल हुई थी शादी

पिछले साल जून में सोनाक्षी और जहीर ने इंटिमेट फंक्शन में शादी की थी. कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर मैरिज की पार्टी की. इस शादी में करीबी लोग शामिल हुए थे. सोनाक्षी मां की लाल साड़ी पहन ट्रेडिशनल मेकअप के साथ नजर आई थीं. 

Featured Video Of The Day
Jyoti Singh का खुलासा, ससुराल में क्या-क्या सहना पड़ा?
Topics mentioned in this article