सोनाक्षी सिन्हा का आखिरकार शादी की खबरों पर आ ही गया रिएक्शन, बोलीं- मुझे नहीं पता कि लोग...

सोनाक्षी सिन्हा ने आखिरकार 23 जून को होने जा रही शादी की खबरों पर रिएक्शन दे दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की खबरों पर रिएक्शन दे दिया है
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा बीते कई दिनों से शादी की खबरों के कारण चर्चा में हैं. जहां हाल ही में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई लव सिन्हा का रिएक्शन सामने आया था तो वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद इन पर रिएक्शन दिया है. आईदीवा से हुई बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "सबसे पहले, इसका किसी से लेना देना नहीं है.  दूसरा, यह मेरी पसंद है, इसलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना परेशान क्यों हैं. लोग मुझसे मेरे माता-पिता से ज़्यादा मेरी शादी के बारे में पूछ रहे हैं, इसलिए मुझे यह बहुत मज़ेदार लगता है. अब, मैं बस इसकी आदी हो गई हूं. यह मुझे परेशान नहीं करता. लोग जानना चाहते हैं. हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?"

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में लव सिन्हा ने कहा,  मैं इस वक्त मुंबई से बाहर हूं और यदि यह खबरों के संबंध में है, तो इस मामले में मेरी कोई टिप्पणी या भागीदारी नहीं है. जबकि भाई से पहले एक्ट्रेस के पिता ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था, मैं अभी दिल्ली में हूं. चुनाव परिणामों के बाद में यहां आ गया. मैंने बेटी की शादी के बारे में किसी से बात नहीं की है. तो आपका सवाल है कि वह शादी कर रही हैं? इसका जवाब है उन्होंने मुझे किसी ने कुछ नहीं बताया है. मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मैं मीडिया में मैने पढ़ा है. अगर वह मुझ पर भरोसा करेंगी, तो मैं और मेरी पत्नी कपल को आशीर्वाद देंगे. हम हमेशा उसकी खुशी की कामना करते हैं. हम उसके फैसले पर पूरा भरोसा करते हैं. वह कभी भी संविधान से बाहर या अवैध फैसला नहीं लेगी. एक वयस्क के रूप में अपने फैसले खुद लेने का अधिकार रखती है."

गौरतलब है कि इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट सामने आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जून 23 को शादी करने वाले हैं. वहीं इस शादी में फैमिली, दोस्तों और हीरामंडी की कास्ट भी शामिल होगी. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की साल 2020 से डेट करने की खबर सामने आई थी. वहीं 2022 में दोनों डबल एक्सएल मूवी में नजर आए थे.  

Advertisement

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10