मुझे मेरा धर्म बदलने की जरुरत नहीं...जानें जहीर इकबाल से शादी के 8 महीने बाद सोनाश्री सिन्हा ने क्यों कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में पति जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज के 8 महीने बाद बात की. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sonakshi Sinha On Religion: सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरफेथ मैरिज पर की बात
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में आती हैं, जिन्हें वर्सेटाइल एक्टिंग और अपनी पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है. दबंग, राऊडी राठौर और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल से शादी की, जो कि फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई. लेकिन अब हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से रिलेशनशिप में धर्म को लेकर बातचीत की और बताया कि उन्होंने कभी धर्म को लेकर बातचीत की है. 

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "हम धर्म के बारे में नहीं सोच रहे थे. यहां दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं और शादी कर रहे हैं. वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है. मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं. हमने कभी धर्म के बारे में कोई बात नहीं की. हम बैठकर बात नहीं करते."

आगे वह कहती हैं, "वे अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं. मैं अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करती हूं. मैं उनका और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं. वो मेरा और मेरे पूरे परिवार का सम्मान करते हैं. ऐसा ही होना चाहिए. शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक स्पेशल मैरिज एक्ट था, जिसके तहत एक हिंदू महिला के रूप में मुझे अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं है, और वह एक मुस्लिम पुरुष के रूप में एक मुस्लिम ही रह सकता है. और प्यार करने वाले दो लोग शादी के एक खूबसूरत बंधन को शेयर करते हैं."

सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया कि पहली बार मां पूनम सिन्हा से उन्होंने जहीर के साथ रिलेशनशिप के बात की थी और फिर उनकी मां ने पिता से बात करने के लिए कहा था और तब शत्रुघ्न सिन्हा के रिएक्शन पर बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'उन्होंने कहा, 'तुम एक वयस्क महिला हो, वह एक वयस्क पुरुष है, तुम दोनों एक दूसरे के साथ खुश हो, यही सबसे महत्वपूर्ण है. तुमने अपना फैसला ले लिया है, और मैं तुम्हारे साथ हूं. आगे बढ़ो. मैं उस लड़के से मिलना चाहूंगा."

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल को आपदाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी | BREAKING NEWS