जटाधारा से पहले आ रही है सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’, पोस्टर के साथ सामने आई रिलीज डेट

जटाधारा की शूटिंग पूरी हो गई है, जिसकी जानकारी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक पोस्ट के जरिए दी थी. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज से पहले उनकी ‘निकिता रॉय’ की रिलीज डेट सामने आ गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों तेलुगू डेब्यू फिल्म जटधारा को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है. जहां फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है. यह है बहुप्रतीक्षित साइकोलॉजिकल थ्रिलर निकिता रॉय, जिसकी रिलीज डेट का मेकर्स ने ऐलान कर दिया है. फिल्म 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है और हाल में मेंकर्स ने फिल्म का एक नया आकर्षक पोस्टर जारी किया है. 

इस फिल्म में एक पावर-पैक्ड कास्ट नजर आएंगी जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को डायरेक्ट कुश एस सिन्हा ने किया हैं, और एक चिलिंग, इमर्सिव एक्सपीरियंस का वादा करती है, जो साइकोलॉजिक थ्रिलर और ह्यूमन माइंड के ग्रे एरियास को एक्सप्लोर करती है.

निकिता पाई फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनी ‘निकिता रॉय' का नेतृत्व किंजल अशोक घोने ने निकी खेमचंद भगनानी, विक्की भगनानी, अंकुर टकरानी, दिनेश रतिराम गुप्ता और क्रेटोस एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है. वहीं फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले प्रशंसित थ्रिलर लेखक पवन कृपलानी का है.

Advertisement

इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए फिल्म के निर्माता निक्की और विक्की भगनानी ने कहा, "यह फिल्म हमारे दिल के बहुत करीब है. ये उन विषयों को छूती है जो मेनस्ट्रीम सिनेमा में शायद ही कभी देखने मिलते हैं. इसका जॉनर हमारे लिए बहुत एक्साइटिंग है, और हमें पूरा भरोसा है कि दर्शक भी तैयार हैं इस तरह के कंटेंट के लिए. एक दमदार कास्ट, दिलचस्प कहानी और कुश एस सिन्हा का अनोखा विज़न मिलके इसे एक मस्ट-वॉच बना देते हैं. हम बहुत खुश हैं कि दुनिया 'निकिता रॉय' को बड़े पर्दे पर देखेंगी.''

Advertisement

इस फिल्म को आनंद मेहता, प्रकाश नंद बिजलानी, शक्ति भटनागर, मेहनाज़ शेख और प्रेम राज जोशी ने को-प्रोड्यूस किया हैं. मिस्ट्री, थ्रिल और साइकोलॉजिकल लेयर्स से भरी हुई ये फिल्म इस साल की सबसे दिलचस्प थ्रिलर्स में से एक बनने जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल... हाईवे पर फंसे लोगों ने क्या बताया?