सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश नहीं हैं मां और भाई? वेडिंग से 4 दिन पहले इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!

शादी की ख़बरों के बीच सोनाक्षी का उनके परिवार संग रिश्ता हॉट टॉपिक बना हुआ है. अब रेडिट पर आए एक दावे ने सभी को हैरान करके रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी सोनाक्षी को पूनम सिन्हा ने किया अनफॉलो
नई दिल्ली:

बी-टाउन में इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की ख़बरें सुर्खियां बटोर रही हैं. सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से 23 जून को शादी कर रही हैं. शादी की ख़बरों के बीच सोनाक्षी का उनके परिवार संग रिश्ता हॉट टॉपिक बना हुआ है. अब रेडिट पर आए एक दावे ने सभी को हैरान करके रख दिया है. दरअसल, पता चला है कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां और भाई को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करतीं. वे बस अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और भाई कुश को सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं. 

क्या मां पूनम सिन्हा हैं सोनाक्षी से नाराज?

वहीं भाई लव के इंस्टा प्रोफाइल में भी बहन सोनाक्षी का नाम नहीं है. इस दावे के सामने आने के बाद एक तरफ जहां लोग कंफ्यूज है, तो वहीं दूसरी तरफ तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं. जबकि पूनम सिन्हा की लिस्ट पर नजर डालें तो वे पति शत्रुघ्न सिन्हा और दोनों बेटे लव और कुश को फॉलो करती हैं. वे अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को फॉलो नहीं करतीं. हालांकि ये अब तक कन्फर्म नहीं है कि पूनम और लव सिन्हा सोनाक्षी को फॉलो ही नहीं करते या हाल ही में अनफॉलो किया है.

23 को है सोनाक्षी सिन्हा की शादी 

ऐसे में अब यूजर्स को लगने लगा है कि फैमिली में सोनाक्षी की शादी को लेकर जरूर कोई प्रॉब्लम चल रही है. एक ने लिखा है, 'लगता है जैसे सोनाक्षी और जहीर की शादी से परिवार खुश नहीं है'. तो एक और ने लिखा है, 'उनकी मां शायद इंस्टा पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं. इसलिए सोनाक्षी को फॉलो नहीं करतीं'. आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी के फंक्शन की शरुआत 20 जून से हो रही है. 23 जून को शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें