रक्षाबंधन पर भाई से तगड़ा गिफ्ट लेना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा, ठगने की है पूरी प्लानिंग, देखें मजेदार Video

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने भाई लव सिन्हा के साथ एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोनाक्षी अपने भाई लव से रक्षाबंधन के गिफ्ट की डिमांड करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनाक्षी सिन्हा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपने चुलबुले और बिंदास अंदाज की वजह से छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों चाहने वाले हैं, जो उनकी तस्वीरों और वीडियोज के इंतजार में रहते हैं. सोनाक्षी अपने फैमिली मेंबर्स के साथ भी अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती हैं. सोनाक्षी के दो भाई हैं लव और कुश और रक्षाबंधन पर सोनाक्षी अपने भाइयों से तगड़ा गिफ्ट लेने वाली हैं, जिसकी तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने भाई लव सिन्हा के साथ एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोनाक्षी अपने भाई लव से रक्षाबंधन के गिफ्ट की डिमांड करती दिख रही हैं. वह भाई से ऑनलाइन शॉपिंग कर अपनी पसंद का गिफ्ट ऑर्डर करने की मांग करती दिखती हैं. सोनाक्षी अपने मस्ती भरे अंदाज में भाई की जेब खाली करवाने और अपनी पसंद की गिफ्ट लेने का प्लान बनाती दिखती हैं. सोनाक्षी भाई लव के पीछे खड़ी होकर उनके फोन में झांकती हैं और अपने लिए गिफ्ट्स सेलेक्ट करती हैं.
 



सोनाक्षी का ये वीडियो फैंस को काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है और वे इसे काफी पसंद कर रहे हैं. भाई और बहन के बीच एक खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही हैं, जो उनके फैंस को खूब लुभा रही है. बता दें कि लव सिन्हा भी एक्टर हैं, उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. लव ने ‘सदियां' (Sadiyaan) और ‘पल्टन' जैसी फिल्मों में काम किया है, हालांकि वह अपने पिता और बहन की तरह बॉलीवुड में अब तक सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?