सोनाक्षी सिन्हा की तारीफ में बढ़ चढ़कर बोले भंसाली, सीधे श्रीदेवी और वैजयन्ती माला से कर दी तुलना

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' दुनियाभर में पसंद की जा रही है तो डायरेक्टर साहब भी बेहद खुश हैं. इसी खुशी में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को जबरदस्त कॉम्पलिमेंट दे डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा
Social Media
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर 'हीरामंडी - द डायमंड बाज़ार' की शानदार सफलता के बाद जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सोनाक्षी सिन्हा की स्टार पावर और अट्रैक्टिव परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए उनके काम को सराहा. उन्होंने कहा, “मैं सोनाक्षी की बेजोड़ स्टार पावर और व्यक्तित्व के कारण उनके साथ काम करना चाहता था. उनकी आंखों में, उनकी चाल में, उनकी डायलॉग डिलिवरी में कभी न मिटने वाली आग है. वह वास्तव में बॉलीवुड, भारतीय सिनेमा, मेन स्ट्रीम की बेस्ट स्टार हैं बिल्कुल वैजयंतीमाला और  श्रीदेवीजी की तरह. सोनाक्षी भी स्टारडम और व्यक्तित्व के उस कद में आती हैं. वह एक शानदार लड़की है.'' 

सोनाक्षी सिन्हा को 'फ़रीदान' के रोल के लिए बहुत तारीफ मिली है. यह एक ऐसा किरदार है जो 'हीरामंडी - द डायमंड बाज़ार' के मेन कहानी को बुनता है. क्रिटिक्स और दर्शक उनके डबल रोल और उनकी रहस्यमय, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उनके अनूठे स्टाइल और उनकी परफॉर्मेंस में जो गहराई है उसने फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट के पावरहाउस के तौर पर अपनी पोजीशन को मजबूत किया है.

बता दें कि भंसाली की ये सीरीज काफी चर्चा में है. इसकी शूटिंग के किस्से भी सामने आ रहे हैं. जैसे कि ऋचा चड्ढा ने बताया कि शराब पीकर नाचने वाले सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने खुद थोड़ी शराब पी थी. जबकि असल जिंदगी में वो शराब नहीं पीतीं. बस एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए ऋचा ने शराब का सहारा लिया लेकिन वो काम नहीं आया. आखिर में ऋचा ने पूरे होशो-हवास में इस सीन को परफेक्ट किया.

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire 2025: गाजा में जंग ख़त्म अब आगे क्या होगा? | Donald Trump | Shubhankar Mishra