सोनाक्षी सिन्हा की सर्दी-खांसी और बुखार से हुई हालत खराब, कराना पड़ा कोरोना 19 का टेस्ट, पति जहीर इकबाल ने उड़ाया मजाक तो...

सोनाक्षी सिन्हा की कोविड-19 जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसी बीच उनके पति जहीर इकबाल ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनाक्षी सिन्हा का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, जो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही हैं, ने खुलासा किया है कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी टेस्ट रिपोर्ट की कॉपी शेयर की, जिसमें उन्होंने डांसिंग गर्ल स्टिकर के साथ अच्छी खबर को हाईलाइट करने के लिए “नेगेटिव” शब्द को गोल-गोल घुमाया. जबकि इससे पहले, एक्ट्रेस ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भाप लेते और खांसते हुए दिखाई दे रही थीं. जबकि उनके पति जहीर इकबाल, शाहरुख खान की फिल्म “कोयला” के गाने “घुंघटे में चंदा है” के बोल बदलकर माहौल को हल्का करते हुए दिखे. 

सोनाक्षी के खांसने पर जहीर ने मजाकिया अंदाज में लाइन बदलते हुए कहा, “घुंघटे में चंदा है. आगे फिर भी है फेला चारो और उजाला होश न खो दे कहीं जोश में देखने वाला” से उन्होंने “होश न खो दे कहीं ज़ोर से खासने” कर दिया. इस वीडियो का कैप्शन था, “यह लड़की वायरल हो गई है.” इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पिछले साल 23 जून को सोनाक्षी ने सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने बॉयफ्रेंड जहीर से शादी की थी. इस जोड़े ने एक सादे और निजी रजिस्टर्ड विवाह का फैसला किया. इससे पहले, एक्ट्रेस ने जहीर से एक मजेदार सवाल पूछा था, जब वह अलीबाग से लौट रहे थे. जहीर ने अपने अलीबाग गेटअवे की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की और इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और क्लिप पोस्ट कीं. कैप्शन के लिए उन्होंने लिखा: “चाय पानी, #अलीबाग.”

हालांकि, कमेंट सेक्शन ने सबका ध्यान खींचा, क्योंकि उनकी पत्नी सोनाक्षी ने अपने पति के लिए एक मजेदार संदेश छोड़ा था, सोनाक्षी ने लिख,: “जब तुम घर आओगे तो मैं तुमसे पूछूंगी ‘अलीबाग से आया है क्या???'” ज़हीर ने सोनाक्षी को हंसने वाले इमोजी के साथ जवाब दिया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी ने सलमान खान अभिनीत फिल्म “दबंग” से अपनी शुरुआत की, उसके बाद उन्हें “राउडी राठौर”, कलंक, “सन ऑफ़ सरदार”, “दबंग 2”, “अकीरा” और “डबल एक्सएल” जैसी फिल्मों में देखा गया. जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म “निकिता रॉय” हैं, जो उनके भाई कुश एस सिन्हा द्वारा निर्देशित एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है. इसमें परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव जीतने पर Nitish Kumar होंगे CM? Amit Shah ने क्‍या कुछ बताया?