जहीर इकबाल के बिना सोनाक्षी सिन्हा ने अकेले मनाई शादी के बाद पहली होली, ट्रोलर्स के लिए लिखा- रिलैक्स करो...

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद पहली होली 2025 की तस्वीरें शेयर कीं, जिनके साथ एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को पति जहीर इकबाल के साथ तस्वीरें ना डालने पर भी जवाब दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के बिना मनाई शादी के बाद पहली होली
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में होली 2025 सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह जहीर इकबाल के साथ शादी के बाद उनकी पहली होली थी. इसके चलते तस्वीरों में पति के ना होने पर लोग ट्रोल करना ना शुरू कर दें. इसलिए एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक मैसेज ट्रोलर्स के लिए शेयर किया, जिसमें वह बता रही हैं कि किस वजह से शादी के बाद पहले होली सेलिब्रेशन में पति जहीर इकबाल उनके साथ नहीं हैं. इस पोस्ट पर खुद एक्टर जहीर ने एक प्यार भरा रिएक्शन भी शेयर किया है. 

सोनाक्षी सिन्हा ने चेहरे और हाथों पर रंग लगी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने फैंस को होली की बधाई देते हुए लिखा, होली है.. रंग बरसाओ खुशिया मनाओ. हैप्पी होली दोस्तों जटाधारा के शूट से. आगे एक्ट्रेस ने कमेंट्स में थोड़ा रिलेक्स करो. जहीर इकबाल मुंबई में है और मैं शूट पर हूं इसलिए साथ में नहीं है. ठंडा पानी डालो सर पे. इस पोस्ट पर जहीर ने कमेंट करते हुए लिखा, हम आपको मिस कर रहा हूं बेबी. 

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साल जून में शादी के बंधन में बंधे. दोनों की मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी. जिसके बाद जहीर  सोनाश्री सिन्हा की डबल एक्सेल और ब्लॉकबस्टर म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. साल 2024 में कपल ने अपने घर में शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें सलमान खान, काजोल, विद्या बालन और अन्य बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा ने तेलुगू सिनेमा में जटाधारा के साथ डेब्यू किया है, जिसकी पहली झलक 8 मार्च को सामने आए पहले पोस्टर में देखने को मिली. वहीं 14 फरवरी को हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.  

Featured Video Of The Day
Snowstorm Hits America | MCD Election Results 2025 | Maharashtra Bawal | BREAKING NEWS