सोनाक्षी सिन्हा की गोद में बैठे पति जहीर इकबाल गा रहे थे हैप्पी बर्थडे...केक पर लिखा था गलत नाम

सोनाक्षी सिन्हा की बर्थडे पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सबसे मजेदार है उनका केक जिसपर नाम की स्पेलिंग गलत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुछ यूं मना सोनाक्षी सिन्हा का बर्थडे
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को 38 साल की हो गईं और उन्होंने अपने पति जहीर इकबाल और करीबी दोस्त हुमा कुरैशी समेत अपने करीबियों के साथ एक इंटिमेट पार्टी में जमकर सेलिब्रेट किया. बर्थडे की ये पार्टी खुशी के पलों से भरी हुई थी सभी ने सोनाक्षी के लिए बर्थडे वाला गाना गाया, हंसी-मजाक किया और साथ में यादें बनाईं. सोनाक्षी ने सोमवार (2 जून) को इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे की इस स्पेशल पार्टी की एक झलक शेयर की. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया. इसके जरिए उन्होंने अपने फैन्स को डियर वन्स के साथ अपनी पार्टी की खास झलक दिखाई.

सोनाक्षी के शेयर किए गए वीडियो में वह अपने पति जहीर और दोस्तों समेत सभी के साथ इंजॉय करती नजर आईं. वे उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाकर उन्हें विश करते हैं. वे बिल्कुल टच के साथ सोनाक्षी के लिए गाना गा रहे थे. वे उन्हें "सोनू" कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जहीर सोनाक्षी की गोद में बैठे हैं और वह खुद को हंसने से नहीं रोक पा रही हैं.

सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे उन्हें सोनू क्यों कह रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "मुझे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️(दिल वाला इमोजी). ऐसे दोस्त आशीर्वाद के तौर पर मिले हैं जो मेरे जन्मदिन के केक पर सोना की जगह हैप्पी बर्थडे सोनू लिखते हैं...इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए (हंसने वाला इमोजी)."

उनके पति जहीर ने वीडियो पर हंसते हुए और दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. हुमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सोनाक्षी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने जश्न की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक्ट्रेस चॉकलेटी बर्थडे केक काटने की तैयारी करते हुए एक विश मांगती हुई नजर आ रही हैं. बर्थडे की पार्टी के लिए सोनाक्षी ने बॉडी-हगिंग पोल्का डॉट ड्रेस पहनी थी जिसमें उनका स्वैग और चंचल अंदाज साफ झलक रहा था.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident में 15 मौतों का जिम्मेदार कौन?