सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल के ट्रेलर ने लोगों के उड़ाए होश, जानें फिल्म से जुड़े डिटेल्स

टी- सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म ने लंबे इंतज़ार के बाद फाइनली डबल एक्सल (Double XL) का टीजर आज रिलीज़ किया है. इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है इस फिल्म के लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सिन्हा और हुमा कुरैशी ने अपकमिंग फिल्म डबल एक्सएल के लिए किया जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली:

टी- सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म ने लंबे इंतज़ार के बाद फाइनली डबल एक्सल (Double XL) का टीजर आज रिलीज़ किया है. इस स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है. बॉडीवेट जैसे स्टीरियोटाइप सवाल आज भी हमारे समाज में बहुत ही मजाकिया तरीके से लोगों को परेशान करते आए हैं. इस टीजर के साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

भारत और यूके में बड़े पैमाने पर शूट की गई फिल्म डबल एक्सएल दो प्लस-साइज महिलाएं, एक जो उत्तर प्रदेश से है और दूसरी जो अर्बन न्यू दिल्ली से हैं और वे एक ऐसे समाज से हैं, जहां उन्हें अक्सर एक महिला के रूप में उनकी साइज के साथ सुंदरता या आकर्षण के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है.

Advertisement

इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने जबर्दस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है इस फिल्म के लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाए हैं, ताकि वे अपने किरदार को वास्तविक रूप दे सकें. इस फिल्म में उनके साथ जहिर इकबाल, महत राघवेंद्र नज़र आयेंगे.

Advertisement

फिल्म गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा टी-सीरीज फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत की गई है. डबल एक्सएल एक वाकाओ फिल्म्स, एलेमेन3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स सिनेमा प्रोडक्शन है. फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ,विपुल डी शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने प्रोड्यूस किया है. डबल एक्सएल 14 अक्टूबर 2022 को आपके नजदीकी थिएटर में रिलीज़ के लिए तैयार है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India