'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़' की रिलीज डेट आई सामने तो फैन्स बोले- अब थप्पड़ से डर लगेगा

सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली वेब सीरीज 'दहाड़' 12 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. पढ़ें डिटेल्स

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनाक्षी बन गई हैं लेडी दबंग, कर रही हैं ओटीटी डेब्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने फैन्स के लिए नई पेशकश लेकर तैयार हैं. कुछ वक्त पहले सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरैशी के साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आई थीं. ये फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन सोनाक्षी सिन्हा हमेशा की तरह फैन्स की तारीफें लूटने में कामयाब रहीं. अब सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी पर दहाड़ने की तैयारी में हैं. सोनाक्षी सिन्हा डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. जिसकी पहली झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है. वह अमेजॉन प्राइम वीडियो को वेब सीरीज 'दहाड़' में पुलिस अफसर के रोल में दिखेंगी.

अमेजॉन प्राइम और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वेब सीरीज की पहली झलक शेयर की है. इस पहली झलक में सोनाक्षी सिन्हा एक सख्त पुलिस अफसर के अंदाज में दिखाई दे रही हैं. उनकी पहली वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. डेट तय की गई है 12 मई.

सोनाक्षी सिंहा के इस ऐलान के बाद से फैन्स भी उनके ओटीटी डेब्यू लेकर खासे उत्साहित हैं. इस पोस्ट पर निर्देशक जोया अख्तर ने भी हंसता हुआ इमोजी बनाकर कमेंट किया है. एक यूजर ने दिलचस्प कमेंट किया है कि अब थप्पड़ से डर लगेगा. एक यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड का फीमेल सलमान भाई भी बताया है.

बता दें कि इस वेब सीरीज में एक्टर विजय वर्मा, सोनाक्षी सिन्हा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. जोया अख्तर और रीमा कागती की बनाई ये वेब सीरीज भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज है जो बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई. फरवरी में इसका प्रीमियर होने के बाद अब ये अमेजॉन पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Breaking News: Pappu Yadav पर आचार संहिता तोड़ने का केस | Bihar Politics