शहनाज गिल के पीछे फिर पड़ीं सिंगर सोना महापात्रा, बोलीं- 'थोड़ा पैसा और टाइम अगर पढ़ाई पर खर्च...'

मी टू के आरोपी साजिद खान को सपोर्ट कर बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल सिंगर सोना महापात्रा के निशाने पर आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोना महापात्रा ने शहनाज पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

मी टू के आरोपी साजिद खान को सपोर्ट कर बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल सिंगर सोना महापात्रा के निशाने पर आ गई हैं. सोना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर जरूरी मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखती हैं. वहीं वे इन दिनों शहनाज गिल पर बुरी तरह भड़की हुई हैं. साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाने वालीं सोना महापात्रा ने अब शहनाज गिल को आड़े हाथ ले लिया है. हाल ही में सिंगर ने शहनाज का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा. यहां तक कि वे शहनाज के एजुकेशन पर कमेंट करती नजर आईं. 

सोना महापात्रा ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, "एजुकेशन पाने के लिए थोड़ा पैसा-समय लगाइए और प्रयास कीजिए. म्यूजिक टीचर, एक्टिंग कोच, वॉइस डायलॉग इंटोनेशन कोच और जो भी दूसरे स्किल्स, टैलेंट के बलबूते प्रोजेक्ट पाओ. क्यूट, ग्लिब टॉक, सफल आदमियों के इर्द गिर्द घूमने से, पीआर खरीदने से, सफलता नहीं मिलती".

इससे पहले भी सोना ने लगाए आरोप 
इससे पहले भी सोना महापात्रा ने शहनाज गिल को आड़े हाथों लेते हुए उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से की थी. सोना ने अपने ट्वीट में लिखा था, "जैकलीन जैसी एक और स्टार का सपोर्ट करने वाले ट्रोल को मैं कहना चाहती हूं कि, मुझे नहीं पता कि शहनाज़ में क्या खास टैलेंट है. उन्हें बस एक रिएलिटी शो से पॉपुलैरिटी मिली. मैं ऐसी महिलाओं के तौर तरीके जानती हूं, जो एक रोल या पैसा पाने के लिए शॉर्टकट अपनाती हैं".

इस तरह से कई बार सोना महापात्रा शहनाज को निशाने पर ले चुकी हैं. हालांकि शहनाज ने कभी जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके फैन्स सोना को खरी खोटी सुनाते रहते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत