सन ऑफ सरदार 2 के डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा ने पंजाबी फिल्म '‘गोड्डे गोड्डे चा' के लिए जीता नेशनल अवार्ड

यह समय डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा के लिए डबल सेलिब्रेशन का है. 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में उनकी फिल्म ‘गोड्डे गोड्डे चा’ को सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का अवार्ड मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सन ऑफ सरदार 2 के डायरेक्टर को मिला नेशनल अवार्ड
नई दिल्ली:

यह समय डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा के लिए डबल सेलिब्रेशन का है. 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में उनकी फिल्म ‘गोड्डे गोड्डे चा' को सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का अवार्ड मिला है. वहीं, उनकी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. ‘सन ऑफ सरदार 2' में जबरदस्त स्टारकास्ट नजर आ रही है. फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रौशनी वालिया, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकारों ने काम किया है.

ऑडियंस को पसंद आ रही सन ऑफ सरदार 2  

सन ऑफ सरदार ने दर्शकों को हंसाते हुए खूब मस्ती कराई थी और इस बार ‘सन ऑफ सरदार 2' उस मस्ती को डबल कर रही है. फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और इमोशन्स का ऐसा कॉम्बिनेशन है, जिसे देखकर फैन्स थिएटर में झूम उठेंगे. यह फिल्म जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है. इसे अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है, जबकि एन.आर. पचिसिया और प्रवीन तलरेजा इसके प्रोड्यूसर हैं और कुमार मंगत पाठक को-प्रोड्यूसर हैं.

विजय कुमार अरोड़ा के लिए ये मौका खास है क्योंकि एक तरफ उनकी पंजाबी फिल्म ने नेशनल लेवल पर नाम रोशन किया है और दूसरी तरफ उनकी हिंदी कॉमेडी-एंटरटेनर ‘सन ऑफ सरदार 2' दर्शकों के दिल जीत रही है. अगर आप हंसी और मस्ती से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में आपका इंतजार कर रही है.

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Case: बाबरी की बरसी, अलर्ट पर UP | CM Yogi | Humayun | Murshidabad | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article