बॉलीवुड में जहां एक ओर सीक्वल्स का ट्रेंड जोरों पर है, वहीं अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' एक बार फिर चर्चा में आ गई है. Jio Studios और Devgn Films द्वारा निर्मित इस धमाकेदार कॉमेडी-एक्शन एंटरटेनर की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और म्यूजिक में हो रहे फाइन-ट्यूनिंग की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
मेकर्स का कहना है कि वे दर्शकों को एक शानदार, बड़ा और विजुअली रिच एक्सपीरियंस देना चाहते हैं, इसलिए कोई समझौता नहीं किया जा रहा. फिल्म में अजय देवगन के साथ कुछ नए चेहरे और सीनियर कलाकारों की पावरफुल स्टारकास्ट नजर आएगी. साथ ही, फिल्म के गानों को लेकर पहले ही सोशल मीडिया पर काफी बज है.
सन ऑफ सरदार (2012) की तरह इस बार भी फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, पंजाबी फ्लेवर और पारिवारिक तड़का भरपूर रहेगा. जैसे-जैसे अगस्त 2025 की तारीख नजदीक आ रही है, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है.
सैयारा पर फैंस लुटा रहे प्यार
आपको बता दें कि 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म सैयारा को समीक्षकों और दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म का संगीत और दिल को छू लेने वाली कहानी लोगों को पसंद आ रही है. समीक्षाओं ने इसे पूरा 'पैसा वसूल' करने वाला मनोरंजक फिल्म बताया. ऐसे में सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट टलने से लोग यह भी कह रहे हैं कि सैयारा के तूफान से मेकर्स डर गए हैं और इस वजह से फिल्म की डेट को कुछ दिन आगे बढ़ा दिया गया है.