Son of Sardaar 2 Movie Review in Hindi: अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. वह पंजाबी के जाने-माने डायरेक्टर हैं. ये सन ऑफ सरदार 2 है और इसका पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था जो तेलुगू की सुपरहिट फिल्म मर्यादा रमन्ना का रीमेक था. इसे एस.एस. राजामौली ने सुनील के साथ बनाया था. लेकिन इस बार अजय देवगन की सन ऑफ सरदार के पास कोई रीमेक का मसाला नहीं था. फिल्म को पंजाबी, एनआरआई, शादी, कन्फ्यूजन और पाकिस्तान जैसे कुछ कीवर्ड्स के आधार पर रचा गया. जानें कैसी है फिल्म पढ़ें मूवी रिव्यू...
सन ऑफ सरदार 2 की स्टोरी
जस्सी (अजय देवगन) अपनी पत्नी बीवी नीरू बाजवा से मिलने विदेश जाता है. बड़ी मुश्किल से वीसा मिलता है लेकिन वहां जाता आसानी से दिल टूटता जाता है. अब लुटे-पिटे जस्सी की जिंदगी में आती है पाकिस्तानी राबिया यानी मृणाल ठाकुर. जब राबिया परेशानी में फंसती है तो किसी तरह से जस्सी उसकी मदद करने को तैयार हो जाता है. अब यहीं से झूठ, गलतफहमियों और कॉमेडी का सिलसिला शुरू होता है. कुल मिलाकर सन ऑफ सरदार 2 की कहानी देखकर यही समझ आता है कि 2012 वाले जस्सी जैसा कोई नहीं. मेकर्स का फोकस कहानी पर कम और अजय देवगन की स्टार पावर पर ज्यादा रहा है. पहले से लेकर आखिरी सीन तक सब समझ आ जाता है.
सन ऑफ सरदार 2 डायरेक्शन
डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा पंजाब में शानदार फिल्में बनाते हैं, लेकिन हिंदी में आकर चूक जाते हैं. सितारों की बड़ी फौज के साथ भी छोटा सा चमत्कार नहीं कर पाते हैं. अजय देवगन कई सीन्स में ठीक लगते हैं, लेकिन डायरेक्टर ने उनसे कुछ ऐसे जोक्स और डायलॉग बुलवाए हैं जो मिस टाइमिंग वाले हैं. अजय देवगन के पोटेंशियल का वह भरपूर फायदा नहीं उठा सके हैं.
सन ऑफ सरदार 2 एक्टिंग
अजय देवगन जस्सी के किरदार में अब पहले जैसे नहीं जमते. अजय से कुछ इस तरह की कॉमेडी की उम्मीद की जाती है जिसमें उनके पंच और स्वैग काम करे. ना कि पुराने कैरेक्टर पर ही सारा दारोमदार छोड़ दिया जाए. वह फिल्म में पूरी कोशिश करते नजर आते हैं. मृणाल ठाकुर ने ठीक-ठाक काम किया है. बाकी सभी सितारे भी अच्छे ही हैं. मुकुल देव मजेदार हैं. लेकिन चंकी पांडे की बोझिल कॉमेडी देखनी और झेलनी मुश्किल होती जा रही है. पहले हाउसफुल 5 और अब सन ऑफ सरदार 2. अरे हां, सबसे जरूर बात. सन ऑफ सरदार 2 में रवि किशन अजय देवगन पर भारी पड़े हैं. उनके पंच मजेदार हैं और रवि किशन को देखकर जेहन में अजय देवगन की फिल्म 'दिलवाले' का यह गाना गूंजने लगता है, मौका मिलेगा तो हम दिखा देंगे...
सन ऑफ सरदार 2 वर्डिक्ट
सन ऑफ सरदार 2 को मसाला एंटरटेनर बनाने की कोशिश की गई है. इस फिल्म की पूरी कोशिश दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने की रही है. लेकिन किस कीमत पर? कीमत है आपका दिमाग. जहां दिमाग का इस्तेमाल जरा सा भी किया तो फिर आपके लिए इस फिल्म को पकड़ पाना या समझ पानी टेढ़ी खीर साबित हो जाएगा. अजय देवगन के फैन जरूर इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं, लेकिन सन ऑफ सरदार के फैन्स को निरााशा हो सकती है. फिल्म के सारे कैरेक्टर जोर लगाकर भी चेहरे पर मुस्कान नहीं ला पाते हैं. बेशक आप जस्सी की रोलर-कोस्टर राइड में उसके साथ शामिल हो सकते हैं, लेकिन सावधान, इसमें जोर के झटके बहुत गही जोर से लगने वाले हैं.
रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: विजय कुमार अरोड़ा
कलाकार: अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल