अजय देवगन से सेट पर मुलाकात ना करना पड़ा इस एक्टर को भारी! सन ऑफ सरदार से दिखाया गया बाहर का रास्ता

सन ऑफ सरदार 2 से निकाले जाने पर एक्टर विजय राज ने अजय देवगन पर आरोप लगाए हैं, जिसे मेकर्स ने खारिज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Son Of Sardaar 2 Update: सन ऑफ सरदार 2 से आउट हुए विजय राज
नई दिल्ली:

साल 2018 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का पार्ट 2 आने वाला है, जिसका ऐलान हाल ही में अजय देवगन ने किया था. वहीं फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन खबरें सामने आई थीं कि फिल्म से एक्टर विजय राज को निकाल दिया गया है. इसकी वजह सामने आई कि सेट पर कथित दुर्व्यवहार के कारण उन्हें प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था. लेकिन अब खुद एक्टर ने आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उन्हें सेट पर अजय का अभिवादन न करने के कारण फिल्म से बाहर कर दिया गया. 

पिंकविला से बातचीत में एक्टर विजय राज ने कहा, "मैं ट्रायल के लिए समय से पहले लोकेशन पर पहुंच गया. मैं वैन में पहुंचा और रवि किशन मुझसे मिलने आए. ईपी आशीष और निर्माता कुमार मंगत मुझसे मिलने आए, उसके बाद निर्देशक विजय अरोड़ा भी आए. मैं वैन से बाहर निकला और देखा कि अजय देवगन लगभग 25 मीटर दूर खड़े थे. मैं उनका अभिवादन करने नहीं गया क्योंकि वह व्यस्त थे और मैं अपने दोस्तों से बात करता रहा. 

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, 25 मिनट बाद, कुमार मंगत मेरे पास आए और कहा, 'आप फिल्म से निकल जाएं, हम आपको निकल रहे हैं. मेरी तरफ़ से एकमात्र दुर्व्यवहार यह था कि मैंने मिस्टर अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया. मैं क्रू से भी नहीं मिला और ये ही एकमात्र लोग थे, जिनसे मैंने बातचीत की. मुझे सेट पर पहुंचने के 30 मिनट बाद ही फ़िल्म से हटा दिया गया, क्योंकि मैंने अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया. ये शक्तिशाली लोग हैं और दुर्व्यवहार की बात तो उठती ही नहीं."

Advertisement

इसी मामले पर सन ऑफ़ सरदार 2 के सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक ने उसी पोर्टल को कहा, "हां, यह सच है कि हमने सेट पर उनके व्यवहार के कारण विजय राज को फिल्म से हटा दिया है. उन्होंने बड़े कमरे और वैनिटी वैन की मांग की और स्पॉट बॉय के लिए भी हमसे ज़्यादा पैसे लिए. वास्तव में, उनके स्पॉट बॉय को प्रति रात 20,000 रुपये का भुगतान किया गया था, जो किसी भी बड़े एक्टर से ज़्यादा है. यूके एक महंगी जगह है, और शूटिंग के दौरान सभी को मानक कमरे मिलते थे, लेकिन उन्होंने प्रीमियम सुइट्स की मांग की." 

Advertisement

आगे निर्माता ने कहा, "जब हमने उन्हें लागत सीन को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने समझने से इनकार कर दिया और बदतमीजी से बात की. उनका हमेशा यही जवाब था, 'आप लोगों ने मुझसे संपर्क किया, मैं कौन से सामने से आया काम मांगने?' हमने उनकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन उनका व्यवहार खराब होता गया, क्योंकि उनकी मांगें कभी खत्म नहीं हुईं. उन्होंने 3 लोगों के स्टाफ के लिए यात्रा करने के लिए दो कारों की मांग भी शुरू कर दी. हम ऐसा कैसे कर सकते हैं? जब ईपी (कार्यकारी निर्माता) ने मना कर दिया, तो उन्होंने ईपी के साथ बदतमीजी की. इसके बाद, हमने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया." 

Advertisement

विजय राज के बयान पर रिएक्शन देते हुए कुमार मंगत पाठक ने कहा, “अजय देवगन ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो लोगों द्वारा अभिवादन किए जाने का इंतज़ार करते हैं. उन्हें हमेशा रचनात्मक लोगों से घिरे रहना पसंद है और वे सभी के साथ सम्मान से पेश आते हैं. अजय देवगन का अभिवादन न करने के कारण उन्हें हटाए जाने की कहानी झूठी है. विजय राज को फ़िल्म से हटाने के कारण हमें कम से कम 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और हम छोटी-छोटी बातों के लिए ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. उनका व्यवहार चिंता का एक बड़ा विषय था और हमारी फ़िल्म के सेट पर अपमान के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि हम एक परिवार की तरह काम करते हैं. ”

गौरतलब है कि सन ऑफ सरदार 2 में विजय राज की जगह संजय मिश्रा ने ले ली है, जिसकी पुष्टि भी कुमार मंगत पाठक ने कर दी है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!