Son Of Sardaar 2 Announcement Video: स्कॉटलैंड पहुंचा पंजाब द पुत्तर जस्सी, एक सरदार, एक शादी और फुलटू देसी हंगामा

Son Of Sardaar 2 Announcement Video: अनाउंसमेंट वीडियो ने चीजों को कई पायदान ऊपर उठा दिया है जो बिना किसी रोक-टोक के पंजाबी दंगल की सवारी के लिए माहौल तैयार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajay Devgn Son of Sardaar 2: जल्द आ रही है फिल्म
Social Media
नई दिल्ली:

Son of Sardaar 2 Announcement Video: सरदार वापस आ गया है और इस बार वह एक्शन, कॉमेडी और तबाही की एक जबरदस्त लहर लेकर आ रहा है. अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 में जस्सी के रूप में अपने फैन्स के पसंदीदा किरदार को फिर से निभाया है, जो 2012 की हिट फिल्म का हाई ऑक्टेन सीक्वल है जिसने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था. पहली झलक सामने आने के बाद से ही यह साफ था कि यह कोई और सीक्वल नहीं बल्कि एक शानदार फिल्म है. 

पोस्टरों में पर्सनैलिटी और जस्सी के सिग्नेचर स्वैगर के साथ उम्मीदें आसमान छू रही हैं. अब अनाउंसमेंट वीडियो ने चीजों को कई पायदान ऊपर उठा दिया है जो बिना किसी रोक-टोक के पंजाबी दंगल की सवारी के लिए माहौल तैयार कर रहा है.

विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं. अगर पहली फिल्म ने इतनी मस्ती की थी तो यह फिल्म इसे दोगुना करने का वादा करती है.

जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स के बैनर तले आ रही देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड प्रोडक्शन, सन ऑफ सरदार 2 को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा, कुमार मंगत पाठक भी शामिल हैं. सन ऑफ सरदार 2, 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!