बॉलीवुड के लिए अगस्त 2025 का पहला हफ्ता सिनेमाई जंग का मैदान बनने जा रहा है. पहली अगस्त को सिनेमाघरों में 7 बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं, जिनमें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 सुर्खियों में हैं. लेकिन इन दोनों फिल्मों को सैयारा और महावतार नरसिम्हा की जबरदस्त सफलता की सूनामी के बीच अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. दर्शकों को लुभाने के लिए दोनों फिल्मों ने टिकटों पर 50 फीसदी की छूट का ऐलान किया है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर हलचल मच गई है.
सैयारा की सूनामी में फंसी धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2
'सन ऑफ सरदार 2' 2012 की हिट कॉमेडी का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन नजर आएंगे. ये कॉमेडी फिल्म है. दूसरी ओर, 'धड़क 2' एक सामाजिक-रोमांटिक ड्रामा है, जो तमिल फिल्म 'परियेरम पेरुमल' से प्रेरित है और जातिगत असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को उठाती है. दोनों फिल्में रिलीज से पहले ही चर्चा में हैं, लेकिन सैयारा की सूनामी ने इनके लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं.
Dhadak 2 and son of sardar 2 giving 50 percent off
byu/Bright-Boot3389 inBollyBlindsNGossip
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की टिकटें हुई सस्तीं
मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 404 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. माना जा रहा है कि सैयारा का तूफान तीसरे हफ्ते भी थमने नहीं जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सैयारा की तीसरे हफ्ते की कमाई भी 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' की ओपनिंग से ज्यादा हो सकती है. दोनों फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए टिकटों पर 50 फीसदी छूट की रणनीति अपनाई है. यह रणनीति पहले सैयारा ने भी अपनाई थी, लेकिन जब दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लिया, तो ऑफर जल्द ही वापस ले लिया गया.
महावतार नरसिम्हा भी बन रही मुसीबत
सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में सन ऑफ सरदार 2 को सैयारा और महावतार नरसिम्हा के मुकाबले कम शो मिल रहे हैं. कुछ सिनेमाघर मालिकों ने सैयारा को तीसरे हफ्ते में भी चारों शो देने का फैसला किया है, जिससे सन ऑफ सरदार 2 की राह और मुश्किल हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर यह टक्कर न सिर्फ फिल्मों की कहानी और स्टार पावर की परीक्षा लेगी, बल्कि यह भी तय करेगी कि क्या दर्शक सैयारा की लहर के बाद नई कहानियों की ओर रुख करेंगे. वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्में भी 14 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार हैं, जिससे अगस्त का बॉक्स ऑफिस और रोमांचक होने वाला है.