हर पल आपको कोई देख रहा है... एक घंटे 57 मिनट की ये फिल्म देख फोन को कर देंगे खुद से दूर, बंद कमरे में भी लगेगा डर

कोरियन फिल्मों और वेब सीरीज का लोगों में बहुत क्रेज है. कोरियन फिल्मों के हीरो की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. एक ऐसी ही फिल्म हे जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Unlocked Movie : एक घंटे 57 मिनट की ये फिल्म देख फोन को कर देंगे खुद से दूर
नई दिल्ली:

साउथ कोरिया की फिल्मों का खूब बोलबाला है. इन फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं. नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी ही कोरियन फिल्म है जिसे देखने के बाद आप अपना फोन ही खुद से दूर रखना शुरू कर देंगे. एक फोन से कैसे किसी महिला की जिंदगी में उथल-पुथल हो जाती है. इस फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं जिनकी एक्टिंग के लोग फैन हो गए थे. नेटफ्लिक्स पर मौजूद जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम अनलॉक्ड है. अनलॉक्ड सायबर क्राइम पर बेस्ड फिल्म है. जिसमें Im Si Wan, Chun Woo Hee अहम किरदार निभाते नजर आए थे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये है कहानी
अनलॉक्ड की कहानी की बात करें तो इसमें Jun Yeong एक फोन चुरा लेता है. ये फोन एमआी का होता है. फोन चुराने के बाद वो लगातार उससे कॉन्टैक्ट करता है और क्राइम करता है. फिल्म में एक महिला की कहानी दिखाई गई है जिसका जब फोन चोरी हो जाता है तो उसकी जिंदगी में सब उथल-पुथल हो जाता है. वो आदमी फोन के जरिए उसके हर मूव पर नजर रखता है.


इस फिल्म को देखने के बाद आप अपने फोन को दूर रखना शुरू कर देंगे क्योंकि आपको लगेगा कि कोई आप पर नजर रखा हुआ है. ये फिल्म बहुत समय पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. लोग इसे आज भी देखना पसंद करते हैं. अनलॉक्ड नें कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं जो आपको इससे बांधकर रखते हैं.

कोरियन फिल्मों के क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. कई लोग तो कोरियन एक्टर्स की क्लिप देखने के बाद ही उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने जाते हैं. नेटफ्लिक्स पर अनलॉक्ड के अलावा भी कई साइबर क्राइम से जुड़ी फिल्में देख सकते हैं. इस तरह की फिल्मों को लोग देखना भी बहुत पसंद करते हैं. आप भी इसे वीकेंड पर देख डालिए.

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: सभी बरी हो गए तो ब्लास्ट किया किसने | Pragya Singh Thakur | Maharashtra ATS
Topics mentioned in this article