कार बेचकर चलाना पड़ा था खर्च...फोटो में दिख रहा ये बच्चा था बहुत बड़ा स्टार, पहचाना क्या?

बॉलीवुड में 100 से अधिक फिल्में देने वाले इस स्टार की अधिकतर फिल्में हिट रहीं. वहीं इनके साथ कई विवाद भी जुड़े. क्या आप फोटो में दिख रहे इस बच्चे को पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फोटो में दिख रहा ये बच्चा था बड़ा स्टार
नई दिल्ली:

अपनी बड़ी-बड़ी काली आंखों से आश्चर्य से निहारता ये बच्चा बॉलीवुड के मशहूर कपूर फैमिली से आता है. बॉलीवुड में 100 से अधिक फिल्में देने वाले इस स्टार की अधिकतर फिल्में हिट रहीं. वहीं इनके साथ कई विवाद भी जुड़े. कभी लाखों दिलों की धड़कन रहे ये स्टार कपूर खानदान से होने के बावजूद एक वक्त में आर्थिक तंगी की वजह से अपनी गाड़ी तक बेचने पर मजबूर हो गए थे. कपूर फैमिली से आने वाले इस डैशिंग सुपरस्टार को क्या आपने पहचाना? आपको बता दें कि तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा शशि कपूर हैं.

शशि कपूर की पर्सनालिटी और उनकी एक्टिंग की वजह से एक समय उनकी फैन फॉलोइंग बेहद तगड़ी थी. साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. इस फिल्म को लेकर विवाद भी खूब हुई और अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा, लेकिन फिल्म बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है.

इसके अलावा कोनरॉट रुक्स की फिल्म 'सिद्धार्थ' को लेकर भी खूब विवाद हुआ. अंग्रेजी भाषा की ये फिल्म भारत में रिलीज भी नहीं हो पाई. फिल्म में सिमि ग्रेवाल और शशि कपूर मुख्य भूमिका में थे, फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई गई थी. फिल्म के एक सीन में सिमी को न्यूड दिखाया गया था और शशि उनके आगे हाथ जोड़ कर खड़े थे. ये मामला इतना गर्मा गया था कि केस कोर्ट तक चला गया था.

कभी शोहरत की बुलंदी देख चुके शशि कपूर ने मुफलीसी का दौर भी देखा. शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में काम करना बंद करने के बाद एक समय में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. तब शशि कपूर को उनकी फेवरेट स्पोर्ट्स कार भी बेचनी पड़ी. वहीं उनकी पत्नी जेनिफर को भी अपना कुछ सामान बेचना पड़ा.

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News