इस वजह से हुआ था सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप! सोहेल खान ने कहा था- सलमान बहुत दुखी और इन सिक्योर...

बी टाउन में अधूरी प्रेम कहानी की कई सारी दास्तां हैं, लेकिन जो सबसे बड़ी दास्तां है वह है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की. जिनकी मोहब्बत पूरी ना हो सकी, लेकिन इसके पीछे की वजह किया क्या थी, सोहेल खान ने इस बारे में खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aishwarya Rai and Salman Khan Breakup Reason: इस वजह से हुआ था सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दौर में सलमान खान और ऐश्वर्या राय सबसे रोमांटिक कपल माने जाते थे, संजय लीला भंसाली की फिल्म में एक साथ काम करने से लेकर दोनों कई सारे इवेंट्स में साथ नजर आए और दोनों के लव अफेयर की चर्चा भी सुर्खियों में थीं. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि सलमान और ऐश्वर्या की कहानी अधूरी रह गई, इस बारे में हाल ही में एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान के भाई सोहेल खान ने खुलासा किया कि सलमान के दुख की वजह क्या थी और क्यों ऐश्वर्या उनके रिश्ते को छुपा कर रखना चाहती थीं, आइए आपको बताएं.

तो इस वजह से टूटा सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पेज के मुताबिक, सलमान खान के भाई सोहेल खान ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि सलमान बहुत दुखी और इन सिक्योर महसूस करते थे, क्योंकि ऐश्वर्या ने कभी भी उनके रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया, जबकि खान परिवार के लोग उन्हें अपने परिवार की तरह मानते थे. 

बॉलीवुडशादीज के मुताबिक, मीडिया से बातचीत में सोहेल खान ने कहा, "अब वह (ऐश्वर्या) सबके सामने रोती है. जब वह उसके साथ घूमती थी, जब वह अक्सर हमारे घर आती थी, जैसे कि वह परिवार का हिस्सा हो, तो क्या उसने कभी इस रिश्ते को स्वीकार किया? उसने कभी नहीं किया. इससे सलमान इनसिक्योर महसूस करने लगे. वह जानना चाहता था कि वह उसे कितना चाहती है. वह उसे कभी इस बात का यकीन नहीं होने देती थी."

ऐश्वर्या ने लगाया था दुर्व्यवहार का आरोप

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से ब्रेकअप की वजह उनका दुर्व्यवहार और बेवफाई बताया था, जबकि सोहेल ने आरोप लगाया कि विवेक ओबेरॉय को डेट करते समय भी उनके रिलेशनशिप सलमान खान से थे. जिससे वह इमोशनली टूट गए और दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गई.

ऐसे शुरू हुई थी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी

सलमान और ऐश्वर्या की रोमांटिक प्रेम कहानी की बात करें, तो दोनों की मुलाकात 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके के सेट पर हुई थी. जहां दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को सीक्रेटली डेट किया, लेकिन सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार आ गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा जाता है कि सलमान ऐश्वर्या को लेकर बहुत पजेसिव थे और शराब के नशे में वह ऐश्वर्या के साथ फिजिकल एब्यूज करते थे, जिसके कारण दोनों का रिश्ता टूट गया. कहा तो यह भी जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या से शादी का वादा किया था, लेकिन ऐश्वर्या अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं और शादी के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए उन्होंने इस रिश्ते को ठुकरा दिया और आगे जाकर अभिषेक बच्चन से शादी की. वहीं, सलमान खान अभी भी कुंवारे हैं. 2001 में सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया, इसके बाद दोनों एक साथ कभी भी नजर नहीं आए, ना ही दोनों ने एक साथ कोई फिल्म की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'जहां Muslim आबादी, वहां..' Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra पर BJP का निशाना | Bihar News | SIR