इनाया ने मां सोहा अली खान के साथ यूं खेली होली, क्यूट अंदाज ने चुराया फैंस का दिल

सोहा अली खान होली की फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी इनाया के साथ होली खेलती हुई नजर आ रही हैं. मां बेटी की क्यूटनेस फैंस का दिल चुरा रही है. फोटो में दिख रहा है कि मां बेटी दोनों एक दूसरे पर रंग डाल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेटी के साथ होली मनाती हुई सोहा अली खान
नई दिल्ली:

सोहा अली खान और एक्टर कुनाल खेमू अपनी क्यूट बेटी इनाया की सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं. इनाया की क्यूटनेस को फैंस काफी पसंद करते हैं.सोहा अली खान होली की फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी इनाया के साथ होली खेलती हुई नजर आ रही हैं. मां बेटी की क्यूटनेस फैंस का दिल चुरा रही है. फोटो में दिख रहा है कि मां बेटी दोनों एक दूसरे पर रंग डाल रही हैं. सोहा ने तीन फोटो शेयर की है, जिसमें से दो में वह इनाया के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं तो वहीं एक में वह अपनी दोस्त नेहा धूपिया और कई अन्य फ्रेंड्स के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. 

 इनाया हर पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाती हैं. इससे पहले भी उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह Maha Shivratri पर अपने पेरेंट्स के साथ पूजा करती दिख रही हैं. क्यूट इनाया शिवजी को जल चढ़ा रही हैं. फैंस ने इस वीडियो पर काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा है, सोहा आपने अपनी बेटी को अच्छे संस्कार दे रही हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा इनाया आपने ने दिल जीत लिया. 

बता दें कि सोहा अली खान अक्सर फैमिली फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इनाया की क्यूट वीडियोज पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इससे पहले सोहा अली खान ने अपनी क्यूट बेटी इनाया का वीडियो Gayatri Mantra गाते शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में इनाया भाई दूज पर गायत्री मंत्र गाती दिख रही है. वीडियो को कुणाल खेमू ने शेयर किया था.  

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की छोटी सी बेटी इनाया ने बिना कोई शब्द भूले पूरे Gayatri Mantra का उच्चारण किया था. कुणाल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वह अपनी बहन के साथ भाई दूज मनाते हुए दिखाई देती हैं. कुणाल की बहन आरती करते हुए गायत्री मंत्र का उच्चारण करती हैं. अपनी बुआ को देख कर इनाया भी गायत्री मंत्र का उच्चारण करती है. 

सोहा अली खान कहती हैं कि उनकी दो साल की बेटी को सभी त्योहार बेहद पसंद हैं. वह सभी त्यौहारों को मनाती हैं और इनाया को उनके महत्व के बारे में भी बताती रहती हैं और इनाया ध्यान से सुनती है. बता दें कि सोहा और उनके पति कुणाल खेमू अपनी बेटी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करते रहते हैं.    

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon