सोहा अली खान की मेकअप आर्टिस्ट बनीं बेटी इनाया, यूं लगाती दिखीं मां को लिपस्टिक...देखें Video

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपनी बेटी इनाया खेमू (Inaaya Kemmu) का इंस्टाग्राम पर एक Boomerang वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इनाया अपनी मां सोहा की नई मेकअप आर्टिस्ट बनी हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोहा अली खान ने शेयर किया बेटी का क्यूट वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) फिलहाल फिल्मों में भले ही सक्रिय न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोहा अक्सर अपनी और अपनी फैमिली की क्यूट पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस बार सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपनी बेटी इनाया खेमू का इंस्टाग्राम पर एक Boomerang वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में इनाया (Inaaya Kemmu) अपनी मां सोहा की नई मेकअप आर्टिस्ट बनी हुई दिखाई दे रही हैं.

बेटी इनाया ने किया सोहा का मेकअप 

एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan Photo) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक Boomerang video शेयर किया है, जिसमें क्यूट इनाया सोहा के होठों पर लिपस्टिक लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. सोहा भी अपनी बेटी से उतनी ही दिलचस्पी के साथ मेकअप करवाती हुई नजर आ रही हैं. सोहा ने इस वीडियो के कैप्शन में अपने फॉलोअर्स से पूछा है कि, 'क्या आप मेरे नए मेकअप आर्टिस्ट से मिले हैं. # workfromhome'. वीडियो क्लिप में सोहा को क्रीम कलर की कुर्ती और गोल्डन कलर की बॉटम पहने देखा जा सकता है. वहीं इस वीडियो में इनाया बेबी पिंक कलर की फ्रॉक पहने दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

फैन्स दे रहे प्रतिक्रियाएं 

कुछ घंटों में ही इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 2 लाख 96 हजार बार देखा जा चुका है. वही मां और बेटी की इस क्यूट सी बॉन्डिंग पर न सिर्फ फैंस, बल्कि सेलिब्रिटीज भी प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को देखकर अभिनेत्री पत्रलेखा ने हार्ट इमोजी शेयर की है, जबकि चंकी पांडे की भाभी डीएन पांडे ने कमेंट बॉक्स में 'Baby girl' लिखा है. इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'So Adorable', तो दूसरे ने इनाया को , 'अपकमिंग मेकअप आर्टिस्ट' बताया है. कई लोग तो इस छोटी सी बच्ची को आशीर्वाद देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) बॉलीवुड की लाइमलाइट से जरूर दूर हैं, लेकिन वे अपनी फैमिली के साथ अपना हर पल इंजॉय करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके और उनकी फैमिली के फोटोज और वीडियोज देखे जा सकते हैं. खासतौर पर सोहा अपनी बेटी इनाया (Inaaya Kemmu) के साथ काफी वक्त गुजारती हैं. उनमें से कई खूबसूरत मोमेंट्स को वे अपने फैंस के साथ शेयर भी करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान