सोहा अली खान ने मनाया बेटी इनाया का 6th बर्थडे, तस्वीरों में तैमूर और जेह पर टिकी फैंस की नजर

सोहा अली खान ने अपने फैंस के लिए बेटी इनाया खेमू के 6TH बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इनाया खेमू के बर्थडे पर दिखे तैमूर और जेह अली खान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सोहा अली खान ने मनाया बेटी इनाया का बर्थडे
  • इनाया खेमू की बर्थडे पार्टी में पहुंचे तैमूर और जेह अली खान
  • सैफ अली खान ने भांजी इनाया के साथ दिया पोज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Soha Ali Khan Instagram: सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद सोहा अली खान ने शनिवार को अपने फैंस के लिए बेटी इनाया के छठे बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पार्टी की थीम और केक ही नहीं गेस्ट भी खास थे. दरअसल, बर्थडे गर्ल इनाया के साथ सैफ अली खान, तैमूर और इनाया की मौसी सबा पटौदी नजर आईं, जिसकी तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं फैंस इनाया को खूब बधाई देते हुए प्यार लुटा रहे हैं. 

सोहा अली खान द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर केक काटने की थी. जहां परिवार के सभी सदस्य जश्न में शामिल होते हुए नजर आए. एक तस्वीर में, सैफ अली खान को सांता क्लॉज़ पोज़ देते हुए बर्थडे गर्ल इनाया और उसके दोस्तों को गिफ्ट देते हुए देखा जा सकता है. 

इससे पहले भी सोहा अली खान ने इनाया की बर्थडे पार्टी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें  वह पति कुणाल खेमू और इनाया के कुछ दोस्त नजर आए थे. सोहा ने कैप्शन में लिखा, "और ऐसे ही... 6!! #हैप्पीबर्थडे" 

बता दें, इनाया के बर्थडे पर मामी करीना कपूर खान और मौसी सबा पटौदी ने खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था. गौरतलब है कि सोहा अली खान ने 2015 में कुणाल खेमू से शादी की. वहीं उन्होंने 2017 में अपनी बेटी इनाया का स्वागत किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhangur किसकी सोच...धर्म पर क्यों हो चोट? हिंदुस्तान के खिलाफ धार्मिक आतंकवाद की साजिश!
Topics mentioned in this article