बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस सोहा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी की आज बर्थ एनिवर्सरी है. मंसूर अली खान का जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल में हुआ था. वह पटौदी रियासत के नवाब और एक जाने माने क्रिकेटर थे. नवाब पटौदी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आज बेटी सोहा अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर और बेटी इनाया खेमू के साथ पिता की कब्र पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची.
A post shared by Soha (@sakpataudi)
सोहा अली खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पिता मंसूर अली खान की क्रब पर उन्हें श्रद्धांजलि देती दिख रही हैं. पहली तस्वीर में सोहा अली खान, बेटी इनाया को पिता मंसूर अली खान की क्रब दिखाती नजर आ रही हैं और शर्मिला टैगोर भी साथ में खड़ी हैं. दूसरी तस्वीर में शर्मीला और इनाया क्रब के सामने खड़ी दिख रही हैं. शर्मिला टैगौर इस दौरान काफी गमगीन नजर आ रही हैं. वहीं बेटी सोहा के चेहरे पर भी मायूसी झलक रही है.
तस्वीर को कैप्शन देते हुए सोहा अली खान ने लिखा, ‘जिन लोगों से आप प्यार करते हैं वो कभी नहीं मरते.' सोशल मीडिया पर फैंस भी मंसूर अली खान को श्रद्धांजलि देते नजर आए. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘अल्लाह मंसूर अली खान पटौदी सर को जन्नत में खूब आला मुकाम नसीब करें आमीन.' वहीं एक फैन ने लिखा, ‘वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.' बता दें कि क्रिकेट जगत में 'टाइगर' के नाम से पहचाने जाने वाले मंसूर अली खान पटौदी जब मैदान में उतरते तो गेंदबाजों की धुलाई पक्की थी. वह इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे. साल 2011 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया, तब उनकी उम्र 70 साल थी.
Featured Video Of The Day Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News