सोहा अली खान ने सालगिरह पर पति कुणाल खेमू को खास अंदाज में दी बधाई, शेयर किए साथ बिताए खास पल

अभिनेत्री सोहा अली खान ने पति-अभिनेता कुणाल खेमू को शादी की सालगिरह पर खास अंदाज में बधाई दी. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया एक वीडियो मोंटाज के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोहा अली खान ने सालगिरह पर पति कुणाल खेमू को खास अंदाज में दी बधाई, शेयर किए साथ बिताए खास पल
सोहा अली खान ने पति कुणाल को दी सालगिरह की बधाई
नई दिल्ली:

अभिनेत्री सोहा अली खान ने पति-अभिनेता कुणाल खेमू को शादी की सालगिरह पर खास अंदाज में बधाई दी. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया एक वीडियो मोंटाज के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा. सोहा अली खान सोशल मीडिया पर अपने खास पलों को प्रशंसकों के साथ अक्सर साझा करती रहती हैं. पति को शादी की 10वीं सालगिरह की शुभकामना देने के लिए सोहा ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. इंस्टाग्राम पर वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दस साल बाद, मैं अभी भी करती हूं और हमेशा करती रहूंगी.” 

साझा किए गए वीडियो में सोहा और कुणाल के साथ बिताए खूबसूरत पलों का कलेक्शन है. क्लिप की शुरुआत दोनों के निकाह के दिन से होती है, जिसमें दोनों साथ खड़े दिखाई दिए. इसके बाद वीडियो में कई जगह नजर आए, जहां दोनों साथ में छुट्टियां मनाने गए थे. सोहा और कुणाल के बारे में बता दें कि दोनों की मुलाकात साल 2009 में ‘ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी. कॉमेडी फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था. इसके बाद दोनों साथ में क्राइम कॉमेडी ‘99' और ‘मिस्टर जो बी कार्वाल्हो' में स्क्रीन स्पेस साझा किए थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई जो, प्यार में बदल गई. डेटिंग के बाद सोहा और कुणाल ने साल 2015 में निकाह कर लिया और साल 2017 में सोहा ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम जोड़े ने इनाया रखा है.

Advertisement

अभिनेत्री ने हाल ही में जापान में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें साझा की थी. इसमें एक में वह कुणाल, राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ पोज देती नजर आई थीं. इस बीच बता दें कि सोहा ने हाल ही में अपने भाई सैफ अली खान के स्वास्थ्य के बारे में प्रशंसकों को जानकारी दी थी.मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि वह ठीक हो रहे हैं. हम बहुत आभारी हैं और खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार है. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi पर विवादित बयान देकर फंसे Vijay Shah, Case दर्ज होने पर पहुंचे Supreme Court
Topics mentioned in this article