ट्विटर पर सलमान की फिल्म #Radhe का हैशटैग हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया पर आये यूजर्स के ताबड़तोड़ रिएक्शन

फिल्म 'राधे' के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म 'राधे' पर आये लोगों के जबरदस्त रिएक्शन
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai)' फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं आज इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है .इन ट्वीट्स के जरिये सलमान (Salman Khan) को लेकर लोगों के अंदर प्यार देखा जा सकता है, तो साथ ही कुछ लोग एक्टर पर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं. हालांकि, सलमान के फैन्स फिल्म का विरोध करने वालों को अपने-अपने तरीके से जवाब भी दे रहे हैं. 

फिल्म 'राधे' की रिलीज के बाद सलमान खान (Salman Khan Radhe) के प्रशंसकों और दर्शकों ने शानदार रिएक्शन दिए. सभी पैमानों को देखते हुए प्रतिक्रिया काफी जबरदस्त रही. इसी दौरान दर्शकों द्वारा भारी संख्या में एक साथ फिल्म देखने के कारण फिल्म का ऑफीशियल रिलीज प्लेटफॉर्म ज़ी 5 Zee 5 का सर्वर भी क्रैश हो गया. वहीं कोरोना के इस मुश्किल दौर में जहां लोग घर के अंदर ही रह रहे हैं, ऐसे में यह फिल्म उनके लिए किसी स्ट्रेस बस्टर से कम नहीं थी.  

वहीं ट्विटर पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म को लेकर दो वर्ग बन गए हैं. ट्विटर पर सलमान की फिल्म #Radhe का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म को बॉयकॉट करने को लेकर भी यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है.

सलमान के लाखो फैंस एक साथ फिल्म देखने के लिए इतने ज्यादा एक्साइटेड दिखे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म का सर्वर ही कैश हो गया.

Advertisement

वहीं ट्विटर पर कुछ लोग इस फिल्म का बहिष्कार करने के लिए लगातार ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें, सलमान खान (Salman Khan) के साथ इस फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यह फिल्म निर्मित है. फिल्म को ज़ी 5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. ज़ी प्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?