नागा चैतन्य के मंगलसूत्र पहनाते ही छलके शोभिता धुलिपाला के आंसू, अक्किनेनी परिवार की बहू का वीडियो वायरल

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने परिवार और प्रियजनों की मौजूदगी में हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. नवविवाहित जोड़े का सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोभिता-नागा की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) अपने परिवार और प्रियजनों की मौजूदगी में हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. नवविवाहित जोड़े का सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो सामने आया. वीडियो में नागा चैतन्य दुल्हन शोभिता को गले में मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं और उस वक्त शोभिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक जाते हैं. परिवार और दोस्तों से घिरी शोभिता अपने आंसू पोंछती देखी जा सकती हैं.

क्लिप में अभिनेत्री सफेद रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें सोने की जरी के साथ लाल बॉर्डर है. वहीं, दूल्हा नागा चैतन्य सफेद रंग की कुर्ता-धोती में दिखे. नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर कर खूबसूरत कैप्शन दिया. जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "शोभिता और नागा को एक साथ खूबसूरत शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और बेहद भावुक समय है. मेरे प्यारे चै (नागा) को बधाई और परिवार में प्रिय शोभिता का स्वागत है. आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला चुकी हैं".

Advertisement

नागार्जुन ने कहा, "यह खास समय मेरे लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि यह एएनआर गारू (अक्कानेनी नागेश्वर राव) की प्रतिमा के आशीर्वाद के तहत हुआ है जो उनके शताब्दी वर्ष के लिए स्थापित किया गया है. ऐसा लग रहा है जैसे इस सफर के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है. मैं ढेरों आशीर्वाद, शुभकामनाओं के लिए सबको दिल से धन्यवाद देता हूं". आपको बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, नयनतारा, राणा दग्गुबाती और एनटीआर सहित कई सितारे दिखे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: नेताओं से क्या चाहते हैं दिल्ली के युवा? | Baba Ka Dhaba | NDTV India