कुत्ते ही नहीं सांप भी होते हैं वफादार, देखिए वो हिंदी फिल्में जिसमें सांप ने जान की बाजी लगाकर निभाया रिश्ता

बॉलीवुड में एक दौर आया था जब लोगों को सांप पर बनी फिल्में बहुत पसंद आई थीं. उस दौर में इन फिल्मों का लोगों में काफी क्रेज भी था. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब सांपों ने निभाई दोस्ती
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर त्योहार पर फिल्में जरूर बनती हैं. दिवाली हो या होली हर त्योहार की सीक्वेंस फिल्मों में जरूर दिखाई जाती है. एक दौर था जब नाग पर बहुत फिल्में बनने लगी थीं. इस तरह की फिल्में देखना लोग बहुत पसंद तो करते ही थे साथ में ये बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित होती थीं. नाग पंचमी आने वाली है और नाग को लेकर भी बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. इन फिल्मों में नाग ने अपनी दोस्ती का फर्ज निभाया है. वो कैसे इंसान से अपनी दोस्ती निभाता है ये दिखाया गया है. आइए आपको बॉलीवुड की ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसे आप नाग पंचमी के अवसर पर देख सकते हैं.

दूध का कर्ज
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नीलम कोठारी और अरुणा ईरानी लीड रोल में नजर आए थे.  फिल्म में अरुणा ईरानी एक सपेरन के किरदार में नजर आईं जो अपने बेटे सूरज और सांप को अपना दूध पिलाती हैं. वो उस सांप को अपने बेटे के रूप में मान लेती हैं. सालों बाद वो सांप वापस आता है और जैकी श्रॉफ के साथ मिलकर उसके पिता की मौत का बदला लेता है. फिल्म में सांप दूध का कर्ज उतारता नजर आता है.

नगीना
नगीना फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में श्रीदेवी इच्छाधारी नागिन के किरदार में नजर आईं थीं. वो अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए ऋषि कपूर से शादी करती हैं. उसके बाद सपेरा भैरोनाथ की एंट्री होती है और वो श्रीदेवी से नागमणि लेकर दुनिया पर राज करना चाहता है. ऐसे में जब लड़ाई होती है तो दो सांप भैरोनाथ को काट लेते हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है.

निगाहें
निगाहें में भी श्रीदेवी लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल भी नजर आए थे. फिल्म में नगीना की कहानी को ही आगे बढ़ाया गया है. नीलम, श्रीदेवी और ऋषि कपूर की बेटी होती है. ऋषि कपूर और श्रीदेवी की मौत के बाद उसके दादा उसको पालते हैं. फिर उसकी मुलाकात सनी देओल से होती है. सनी देओल भैरोनाथ का शिष्य निकलता है जिसे नगीना में मार दिया गया था. इस फिल्म में कैसे नागिन अपने प्यार को बचाती है और हमेशा के लिए उसके साथ खुशी-खुशी रहती है ये दिखाया गया है. फिल्म में समय समय पर सांप श्रीदेवी के मददगार बने हैं.

तेरी मेहरबानियां
जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों की फिल्म में मोती नाम का एक डॉग भी दिखाया गया है. मोती कैसे जैकी श्रॉफ के साथ मिलकर पूनम ढिल्लों की मौत का बदला लेता है ये दिखाया गया है. इस दौरान एक सांप कैसे मोती के साथ अपनी दोस्ती निभाता है ये भी दिखाया गया है.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: शिवान पहुंचा Yogi का Bulldozer, Shahabuddin के गढ़ में योगी का 'पावर शो'