जब इस डायरेक्टर को डसते ही तड़प उठा सांप और हो गई मौत, नहीं जानते होंगे बॉलीवुड का ये अनोखा किस्सा

फिल्मी दुनिया के सेट्स पर अक्सर अजीबोगरीब वाकये होते रहते हैं, जिन पर कई बार यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ घटनाएं तो इतनी चौंकाने वाली होती हैं कि उसे लोग सालों बाद भी किस्सों की तरह सुनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस डायरेक्टर को काटने के बाद मर गया था सांप
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया के सेट्स पर अक्सर अजीबोगरीब वाकये होते रहते हैं, जिन पर कई बार यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कुछ घटनाएं तो इतनी चौंकाने वाली होती हैं कि उसे लोग सालों बाद भी किस्सों की तरह सुनाते हैं. ऐसी ही एक अविश्वसनीय कहानी है मशहूर डायरेक्टर ओपी रल्हन की, जिनके साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा हादसा हुआ जिसके बारे में जान आज भी लोग हैरान रह जाते हैं. साल 1982 में फिल्म प्यास की शूटिंग हो रही थी. यह शूटिंग मुंबई के सिटी स्टूडियो में हो रही थी. 

सांप ने जब मारा डंक

एक सीन में सांप की जरूरत थी. ऐसे में सपेरे के साथ एक असली सांप भी सेट पर लाया गया. शूटिंग के दौरान ओपी रल्हन सांप को करीब से देखने गए और अनजाने में उसे छूने की कोशिश की. तभी सांप ने उन्हें काट लिया, सांप ने उनके अंगूठे पर काट लिया. इस हादसे से सेट पर मौजूद सभी लोग घबरा गए. खुद ओपी रल्हन भी घबरा गए लेकिन उन्होंने सूझ बूझ दिखाई और झट से सांप की गर्दन पकड़कर उसे दूर फेंक दिया. इसके बाद सेट पर हंगामा मच गया और रल्हन की तबीयत ख़राब होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू हुआ. 

मर गया सांप

अगले दिन जब वे सेट पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि सपेरा चुपचाप था और बहुत दुखी बैठा था. पूछने पर सपेरे ने बताया कि सांप मर गया है.दरअसल, रल्हन ने सांप को इतनी जोर से फेंका था कि वह मर गया. इस घटना के बाद यह किस्सा इंडस्ट्री में आग की तरह फैल गया और लोग यह कहने लगे कि, 'जिसे ओपी रल्हन ने काटा, वो सांप ही मर गया'

Featured Video Of The Day
Delhi Violence Case: उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत को लेकर बड़ी खबर | BREAKING NEWS