जब स्मृति ईरानी को देने पड़े मिसकैरेज के सबूत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी मेकर्स को लग रहा था झूठ

अब सालों बाद वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मचअवेटेड रीबूट में तुलसी विरानी के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्मृति ईरानी ने शेयर की अपने संघर्ष के दिनों की दास्तान
Social Media
नई दिल्ली:

स्मृति ईरानी हमेशा से ही महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में मुखर रही हैं, चाहे वह ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन. राज शमानी के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्टर से नेता बनीं स्मृति ईरानी ने अपने शुरुआती टेलीविजन दिनों के मुश्किल एक्सपीरियंस पर बात की. खासकर "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" में काम करते हुए. इस शो ने कई महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया और उन्हें उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला सितारों में से एक बना दिया.

हालांकि स्मृति ने खुलासा किया कि एक महिला होने के अपने कुछ चैलेंज भी हैं. उन्होंने कहा, "जब मैं "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के सेट पर वापस आई, तब मेरा बेटा तीन दिन का था. क्यों? क्योंकि हर कोई रोज रात 10:30 बजे एक नया एपिसोड देखना चाहता था." उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने तो मिसकैरेज के बाद भी काम करना जारी रखा.

सेट पर देने पड़े मिसकैरेज के सबूत

स्मृति ने बताया कि दिवंगत निर्माता रवि चोपड़ा ने उन्हें एक हफ्ते की छुट्टी दी थी, लेकिन एकता कपूर इस ब्रेक के साथ काम नहीं चला सकती थीं क्यों शो रोजाना टेलीकास्ट होता था. उन्होंने बताया, "प्रोडक्शन में से किसी ने एकता से कहा, 'हम शूटिंग के लिए तैयार हैं लेकिन स्मृति ईरानी अवेलेबल नहीं हैं. वह झूठ बोल रही हैं. उन्हें असल में कुछ नहीं हुआ है.' इसलिए मुझे यह साबित करने के लिए अपनी अस्पताल की रिपोर्ट लेकर वापस जाना पड़ा कि वास्तव में कुछ हुआ था."

स्मृति ने 2000 के दशक की शुरुआत में सब टीवी पर एक डेली टॉक शो "कुछ दिल से" होस्टिंग के दौरान हुई एक और घटना के बारे में भी बताया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के नौवें महीने तक काम किया और उन्हें एक छोटा ब्रेक लेने से पहले 30 दिनों का कंटेंट बैंक प्री-रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया. वह टॉक शो और डेली सोप, दोनों की शूटिंग एक साथ कर रही थीं क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक घर खरीदा था और उन्हें ईएमआई चुकानी थी, जबकि परिवार और डॉक्टरों ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी.

स्मृति को शो से निकालने के लिए की गई प्लानिंग!

फिर एक चौंकाने वाली घटना हुई. “मैं अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल में हूं और मुझे एक तार मिलता है: ‘आपको निकाल दिया गया है' और मैंने एक दिन पहले ही (टॉक शो के लिए) शूटिंग की थी. वे मुझे निकालने के लिए अस्पताल पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने पहले ही पैसा जमा कर लिया था ताकि वे मेरी जगह किसी और को ला सकें. उनका इरादा मेरी मेहनत का इस्तेमाल मेरे रिप्लेसमेंट के लिए करना था.” स्मृति ने याद करते हुए कहा.

ऐसे में झटके को भी उन्होंने बखूबी संभाला. स्मृति ने मुस्कुराते हुए बताया, “उन्होंने इसके लिए एक फिल्म एक्टर को हायर किया. उनका शो बहुत बड़ा था, वे एक बड़ा नाम थे और शो बंद हो गया. यह फिर कभी शुरू नहीं हुआ.” होस्टिंग के अलावा स्मृति ने कुछ दिल से के लिए रिसर्च और स्क्रिप्टिंग का काम भी संभाला था. अब सालों बाद वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मचअवेटेड रीबूट में तुलसी विरानी के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar