स्मृति ईरानी ने बनाया अमर उपाध्याय का मजाक, हंसकर बोलीं 'तू बुड्ढा कब होगा?' एक्टर ने यूं दिया जवाब

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शूटिंग शुरू होने से पहले, अमर उपाध्याय ने स्मृति ईरानी के साथ अपने मजबूत रिश्ते के बारे में बताया. हाल ही में इनकी मुलाकात एकता कपूर के घर पर हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्मृति ईरानी ने बनाया अमर उपाध्याय का मजाक!
Social Media
नई दिल्ली:

एकता कपूर का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जिसने दो दशक पहले भारतीय टेलीविजन को बदल दिया था, अब छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ओरिजनल लीड जोड़ी स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय-शो की दूसरी किस्त में तुलसी और मिहिर विरानी के रूप में अपनी शानदार किरदार फिर से निभाएंगे. जैसे-जैसे चर्चाएं तेज होती जा रही हैं, अमर उपाध्याय ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान एकता कपूर के घर पर स्मृति ईरानी के साथ अपने रीयूनियन के बारे में बात की.

क्या हो रहा है ?

अमर उपाध्याय ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान एकता कपूर के घर पर स्मृति ईरानी के साथ अपने रीयूनियन के बारे में बताया. स्मृति के मजाकिया और खुशमिजाज स्वभाव के बारे में बात करते हुए अमर ने कहा, "उसने मेरी तरफ देखा और मजाक में कहा, 'तू बुड्ढा कब होगा?' और मैंने जवाब दिया, 'अभी समय है.'" अमर उपाध्याय ने यह भी बताया कि कलाकारों और क्रू पर बहुत दबाव है क्योंकि इस अनाउंसमेंट ने इस कल्ट शो में लोगों की दिलचस्पी फिर से जगा दी है.

अमर ने बताया कि शो में रिश्तों के मैच्योर होने पर फोकस किया जाएगा, खासकर तुलसी और मिहिर के बीच. उन्होंने कहा, "उनके बीच प्यार और गहरा हो गया है. हम बतौर इंसान और एक्टर दोनों दोनों तरह से विकसित हुए हैं."

कब शुरू हुआ था क्योंकि सास भी कभी बहू थी ?

ये शो मूल रूप से स्टार प्लस पर जुलाई 2000 से नवंबर 2008 तक प्रसारित, क्योंकि सास भी कभी बहू थी आदर्श बहू, तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पंडित की बेटी है जो बिजनेस टाइकून गोवर्धन विरानी के पोते मिहिर से शादी करती है. शो में स्मृति और अमर उपाध्याय के अलावा इंदर कुमार, रोनित रॉय, मंदिरा बेदी और अचिंत कौर भी थे.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शूटिंग शुरू होने से पहले, अमर उपाध्याय ने स्मृति ईरानी के साथ अपने मजबूत रिश्ते के बारे में बताया. हाल ही में इनकी मुलाकात एकता कपूर के घर पर हुई.
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने सेना पर ऐसा क्या कह दिया कि मच गया हंगामा! | Bihar Elections