'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट 29 जुलाई मंगलवार रात साढे 10 बजे से स्टार प्लस पर आने वाला है. 25 साल बाद इस शो की वापसी फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं क्योंकि इस शो ने रिश्तों के अलग-अलग रूप दिखाए और लोगों को इमोशनल तौर पर जोड़ा है. इस शो ने समाज के संस्कारों को बनाने में भी अहम रोल निभाया. स्मृति ईरानी ने हमेशा इस शो की भावना को जिंदा रखा. हाल ही में जब वो डॉ. कुमार विश्वास से मिलीं, तो वह एक प्यार और संस्कृति से जुड़ी प्यारी मुलाकात थी. लगीं हरियाली तीज के मौके पर उन्होंने उनकी बेटी को तोहफा भी दिया.
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी डॉ. कुमार विश्वास के घर पहुंचीं. यह मुलाकात प्यार और परंपरा से भरी रही. वे कुमार जी की बेटी को अपनी भतीजी मानती हैं और उसे तीज के पारंपरिक उपहार देने आईं. परिवार के साथ समय बिताया. यह सच्चा और आत्मीय भाव भारतीय संस्कृति की वही सुंदर झलक दिखाता है, जहां रिश्ते सिर्फ खून के नहीं, दिल के होते हैं.
यह मुलाकात प्यार, परंपरा और परिवार जैसी भावनाओं से भरी थी. यह दिखाता है कि हमारे देश में रिश्ते सिर्फ खून से नहीं, बल्कि आपसी आदर, भावनाओं और एक जैसे संस्कारों से बनते हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का ये सीज़न सिर्फ एक मशहूर शो की वापसी नहीं है, बल्कि उन भावनाओं, रिश्तों और कहानियों को फिर से जीने का मौका है, जो इसे एक दौर का हिस्सा बना चुकी हैं.
गौरतलब है कि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी इसी साल पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर में हुई, जिसमें कई नामी चेहरे शामिल हुए थे.